डेंगू के खात्मे के लिए 15 टीमें शहर में निकलीं

। शहर में फैल रहे डेंगू मच्छर के खात्मे के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जगह-जगह मच्छर मार दवा का छिड़काव किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:19 AM (IST)
डेंगू के खात्मे के लिए  15 टीमें शहर में निकलीं
डेंगू के खात्मे के लिए 15 टीमें शहर में निकलीं

जागरण संवाददाता, अमृतसर

शहर में फैल रहे डेंगू मच्छर के खात्मे के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जगह-जगह मच्छर मार दवा का छिड़काव किया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मदन मोहन की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमें अलग-अलग भागों में निकलीं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. हरदीप सिंह घई ने कहा कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। जरा सी सावधानी से हम डेंगू से बच सकते हैं। डेंगू यानी एडीज एजिप्टी मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। इसलिए यह जरूरी है कि लोग अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलरों, गमलों, फ्रिज इत्यादि की नियमित रूप से सफाई करते रहें। इस मौसम में यदि बुखार होता है तो तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर इलाज करवाएं। डेंगू एक वायरल बुखार है, जो मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। इसमें मरीज को सिर दर्द, तेज बुखार, मांस पेशियों व जोड़ों का दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, उल्टियां, नाक मुंह व मसूढ़ों में खून बहना आदि शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।

chat bot
आपका साथी