सावन माह में 12 ज्योर्तिलिगमों का होगा श्रृंगार

सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए श्री दुग्र्याणा तीर्थ में विशेष कार्यक्रम करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 12:51 AM (IST)
सावन माह में 12 ज्योर्तिलिगमों का होगा श्रृंगार
सावन माह में 12 ज्योर्तिलिगमों का होगा श्रृंगार

संवाद सहयोगी, अमृतसर : सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए श्री दुग्र्याणा तीर्थ में विशेष कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसके तहत प्रथम सावन माह जल अभिषेक यात्रा 22 जुलाई सोमवार को साढे सात बजे मंदिर परिसर में होगी।

इस संबंधी श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना ने बताया कि श्री दुग्र्याणा तीर्थ परिसर के इर्द गिर्द 12 ज्योर्तिलिंगम है। इसमें शिव गंगा मंदिर, थानेश्वर महादेव, आदिविश्वेश्वर महादेव, शीतलेश्वर महादेव, हनुमान मंदिर शिवालय, भैरोनाथ मंदिर शिवालय, तुलसी दास मंदिर शिवालय, शनि मंदिर शिवालय, शिवपुरी शिवालय, शिवालय स्वराज गली, शिवालय नाथ मंदिर, गली लाला लाजपत राय और काली माता मंदिर शिवालय है। इन शिव मंदिरों में सावन मास में जब भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। श्रवण के प्रत्येक सोमवार श्री दुग्र्याणा कमेटी के महासचिव अरूण खन्ना के सानिध्य से 90 तीर्थो के जल से सभी शिव मंदिरों में अभिषेक होगा। प्रथम श्रावण जलाभिषेक 22 जुलाई

सोमवार को प्रात साढे सात बजे होगा। सावन माह के हर सोमवार को यह जल अभिषेक यात्रा निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी