सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मानव संसाधन विकास मं

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:49 PM (IST)
सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकापर के निर्देशानुसार सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की सेंटर को-आर्डिनेटर प्रिंसिपल अंजना गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अमृतसर जिले के 27 स्कूलों के 706 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीईओ सेकेंडरी सतविंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता पर आधारित प्रार्थना एवं सुविचार प्रस्तुत किए। दसवीं के छात्र निखिल शर्मा ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर महात्मा गांधी का प्रभाव पड़ा। देश की एकता एवं अखंडता ही उनके जीवन का मूल ध्येय था। इस अवसर पर राष्ट्रीय शांति के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। डीईओ सतिंदर बीर सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान देशभक्त एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य देश की एकता व अखंडता था। उन्होंने सभी रियासतों को मिलाकर एक भारत का निर्माण का सपना देखा। भारत का वर्तमान प्रारूप भी उन्हीं के प्रयासों की देन है।

प्रिंसिपल अंजना गुप्ता ने कहा कि देश तभी प्रगति कर सकता है यदि हम सब प्रकार के भेदभाव भूलकर प्रेम से रहें। हमारे देश के महान वीरों ने इसी सपने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम सब एकता का प्रण लें।

इस अवसर पर पोस्टर, पेंटिंग, जिंगल्स, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा कौशल के माध्यम से देश प्रेम, एकता एवं सुरक्षा के भावों को अभिव्यक्त किया। खेलों में कबड्डी, खोखो एवं योग मुकाबले भी करवाए गए। इस अवसर पर कुलवंत सिंह, भूपिंदर सिंह, मनजीत संधू, शैली जग्गी, नीलम प्रभा, जसबीर कौर, बलजीत वर्मा, मनदीप घई, अशोक साहनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी