उपभोक्ताओं के अधिकारों पर सेमिनार

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 07:53 PM (IST)
उपभोक्ताओं के अधिकारों पर सेमिनार

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

डीएवी कॉलेज अमृतसर में संयुक्त रूप से भारत विकास परिषद डॉ. अंबेदकर स्टडी सेंटर एवं अर्थ शास्त्र विभाग डीएवी कॉलेज अमृतसर की ओर से उपभोक्ता के अधिकार एवं कानूनी समाधान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में डीएवी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल मुख्य मेहमान एवं वरिष्ठ जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण अधिकारी तरनतारन आरडी शर्मा विशेष मेहमान थे। डॉ. अंबेदकर स्टडी सेंटर के डायरेक्टर प्रो. विश्व बंधु ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। वक्ताओं को विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। मुख्य वक्ता आरडी शर्मा ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को उपभोक्ता के अधिकारों एवं कानूनी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो. एचएस वालिया ने उपभोक्ता संरक्षण एक्ट के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रो. विश्व बंधु, राम लुभाया, किशन कुमार, किरण कुमार, बृज मोहन शर्मा, रमेश शर्मा, प्रो. अशमा वालिया, प्रो. सीमा अरोड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी