'नोटा' जागरूकता मुहिम का आगाज

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:51 PM (IST)
'नोटा' जागरूकता मुहिम का आगाज

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

हलका उत्तरीय के एआरओ कम एडीसी (विकास) प्रदीप सभ्रवाल ने लोगों विशेषकर 18-19 साल के युवाओं को वोट के अधिकार के इस्तेमाल व नन ऑफ द अबव (नोटा) संबंधी जानकारी देने के लिए मुहिम का वीरवार को आगाज किया।

एडीसी सभ्रवाल ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में लोगों को वोट के अधिकार का इस्तेमाल व विशेषकर नोटा संबंधी जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंधी विरसा विहार से नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर को इस संबंधी जानकारी देने के बाद इस मुहिम की शुरुआत की गई है। यह वालंटियर लोगों को वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने व नोटा संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे।

सभ्रवाल ने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी रवि भगत के दिशा-निर्देश में हलका उत्तरीय के वोटरों को नोटा संबंधी जागरूक करने के लिए सुपरवाइजर व सेक्टर अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से जानकारी दी गई है कि इस बार हलका अमृतसर लोकसभा सीट से 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस तरह 23 उम्मीदवारों के ईवीएम मशीनों में बटन के अलावा 24वां बटन नोटा का होगा। नोटा का भाव कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है इसलिए नोटा वाला बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वीरवार को सुपरवाइजर व सेक्टर अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से हलका उत्तरीय के वोटरों को नोटा संबंधी जानकारी देने के लिए अलग-अलग संस्थानों में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के सेमसन मसीह, बाली, दीपक, मनधीर सिंह, राजीव मदान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी