डेंगू से निपटने के लिए कमर कसी

By Edited By: Publish:Tue, 16 Jul 2013 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2013 09:25 PM (IST)
डेंगू से निपटने के लिए कमर कसी

संवाद सहयोगी, अमृतसर

मौसम के परिवर्तित होते ही डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा मंडराने लगा है। लोगों को डेंगू बुखार से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता कैंपों का सिलसिला शुरू कर दिया है। मंगलवार को सिविल सर्जन डा. यश मित्रा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय डेंगू बुखार जागरूकता कैंप लगाया गया।

इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि जुलाई माह को डेंगू बुखार जागरूकता महीने के रूप में मनाया जाना चाहिए। लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर इश्तेहार लगाने, सरकारी व अर्धसरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा में शामिल होकर इस विषय में जानकारी दी जाए।

उन्होंने कहा कि लोग घरों में रखे कूलरों में पानी इकट्ठा न होने दें। गमलों की सफाई करते रहें। इस अवसर पर मनजीत सिंह, राम कुमार मेहरा, जगतार सिंह आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी