भगोड़े शराब कारोबारी माल्या ने कहा- देनदारी से ज्यादा जब्त कर चुकी है सरकार

माल्या ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा है मुझे पोस्टर ब्वॉय की तरह इस्तेमाल किया गया मेरे बयान की पुष्टि प्रधानमंत्री का वक्तव्य है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 02:01 AM (IST)
भगोड़े शराब कारोबारी माल्या ने कहा- देनदारी से ज्यादा जब्त कर चुकी है सरकार
भगोड़े शराब कारोबारी माल्या ने कहा- देनदारी से ज्यादा जब्त कर चुकी है सरकार

लंदन, प्रेट्र । भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में एक साक्षात्कार में उनकी (माल्या) 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त होने की बात स्वीकार की है। भगोड़े कारोबारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उसे 'पोस्टर ब्वॉय' की तरह इस्तेमाल किए जाने के उसके दावे की पुष्टि करता है।

माल्या ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा है, 'मुझे पोस्टर ब्वॉय की तरह इस्तेमाल किया गया, मेरे बयान की पुष्टि प्रधानमंत्री का वक्तव्य है।'

उसने कहा कि 'इस तथ्य को नजरअंदाज कर दिया गया कि मैं 1992 से ही ब्रिटेन का निवासी हूं, क्योंकि मुझे भगोड़ा कहना भाजपा को उसके लिहाज से सही लगता है।'

माल्या की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के एक हालिया साक्षात्कार के बाद आई है। प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा था, 'यदि आप विजय माल्या के मामले में देखें तो उस पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये बकाया था लेकिन सरकार ने उसकी दुनियाभर में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।'

माल्या ने कहा है, 'प्रधानमंत्री ने मेरा नाम लिया और कहा कि भले ही मेरे ऊपर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का बकाया था लेकिन उनकी सरकार ने मेरी 14,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। जब सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने पूरी वसूली होने की पुष्टि कर दी है तो फिर भाजपा के प्रवक्ता अभी भी उसके नाम की रट लगाए बैठे हैं।'

chat bot
आपका साथी