Veer Savarkar Death Anniversary: अमित शाह बोले- सावरकर के क्रांतिकारी विचारों से घबरा गए थे अंग्रेज

Veer Savarkar Death Anniversary 26 फरवरी 1966 को वीर सावरकर ने अंतिम सांस ली। उनका जन्म 28 मई 1883 को हुआ था।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:56 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:56 AM (IST)
Veer Savarkar Death Anniversary: अमित शाह बोले- सावरकर के क्रांतिकारी विचारों से घबरा गए थे अंग्रेज
Veer Savarkar Death Anniversary: अमित शाह बोले- सावरकर के क्रांतिकारी विचारों से घबरा गए थे अंग्रेज

नई दिल्ली, एजेंसी। विनायक दामोदर सावरकर(वीर सावरकर) की आज पुण्यतिथि है। वीर सावरकर भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन की अग्रिम पंक्ति के सेनानी थे। 26 फरवरी 1966 उन्‍होंने अंतिम सांस ली थी। सावरकर का जन्म महाराष्ट्र में नासिक के निकट भागुर गांव में 28 मई 1883 को हुआ था। वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर आज भाजपा द्वारा कई जगहों पर कार्यक्रम की भी उम्मीद की जा रही है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी सावरकर को याद किया।

शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'वीर सावरकर जी के क्रांतिकारी विचारों से घबरा कर अंग्रेजों ने उन्हें न सिर्फ कालापानी की सजा दी बल्कि दो आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई। सावरकर ऐसी सजा पाने वाले एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी बने। अस्पृश्यता के विरुद्ध और दलित समाज के हितों की वो एक प्रखर आवाज बने। ऐसे उत्कृष्ट राष्ट्रभक्त को कोटि-कोटि नमन।' इसके अलावा शाह ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि वीर सावरकर जी मात्र एक व्यक्ति नहीं एक विचार है। भारत की स्वतंत्रता में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

क्रांतिकारियों के मुकुटमणि स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी मात्र एक व्यक्ति नहीं एक विचार है...देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने का विचार, अपने शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण मातृभूमि को समर्पित करने का विचार। भारत की स्वतंत्रता में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। pic.twitter.com/6o2nMoAYkc — Amit Shah (@AmitShah) February 26, 2020

chat bot
आपका साथी