Video : कांग्रेस ने धरना स्‍थलों पर इलेक्‍ट्र‍िसिटी कनेक्‍शनों के काटे जाने के लगाए आरोप, ऊर्जा मंत्री ने दिया यह जवाब

कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन स्‍थलों पर बिजली और पानी के कनेक्‍शनों को काटे जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। जानें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने क्‍या जवाब दिया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 10:02 PM (IST)
Video : कांग्रेस ने धरना स्‍थलों पर इलेक्‍ट्र‍िसिटी कनेक्‍शनों के काटे जाने के लगाए आरोप, ऊर्जा मंत्री ने दिया यह जवाब
सरकार का कहना है कि यदि किसान बिजली की चोरी करेंगे तो यह अपराध है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन स्‍थलों पर बिजली और पानी के कनेक्‍शनों को काटे जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि किसान बीते 71 दिनों से सड़कों पर बैठे हैं। एक ओर सरकार उनसे बातचीत कर रही है तो दूसरी ओर धरना स्‍थलों पर बिजली और पानी के कनेक्‍शन काटे जा रहे हैं। वहीं सरकार का कहना है कि यदि किसान बिजली की चोरी करेंगे तो यह अपराध होगा और यदि पुलिस ने इलेक्‍ट्रि‍सिटी कनेक्‍शन काटे हैं तो उसने कानून का अनुपालन किया है। 

#WATCH | Did these protesters take any legal connection? If not, they were stealing electricity & electricity theft is a crime. So if police disconnected it, they were acting to uphold law. People who stole electricity are liable to be prosecuted: Union Power Minister RK Singh pic.twitter.com/Xur4SKGEmL— ANI (@ANI) February 6, 2021

कांग्रेस के आरोप पर समाचार एजेंसी एएनआइ के संवाददाता की ओर से पूछे गए सवाल पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (Union Power Minister RK Singh) ने कहा कि हमें यह देखना चा‍हिए कि क्‍या प्रदर्शनकारियों ने कोई वैध कनेक्‍शन लिए हैं। यदि ऐसा नहीं और वे बिजली की चोरी कर रहे हैं तो यह एक अपराध है। यही वजह है कि पुलिस ऐसे कनेक्‍शन काट रही है। पुलिस तो कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए काम रही है। केंद्रीय मंत्री (Union Power Minister RK Singh) ने कहा कि जो भी लोग बिजली चोरी कर रहे हैं उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने शनिवार को किसानों के आंदोलन स्‍थल पर बिजली पानी के कनेक्‍शनों को काटे जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीते 71 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार एक ओर किसानों के साथ बातचीत की बात कह रही है जबकि दूसरी ओर धरना स्‍थलों पर बिजली और पानी के कनेक्‍शनों को काटा जा रहा है। 

वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि सरकार किसानों के साथ ज्‍यादती कर रही है। उन्‍होंने सवाल उठाया कि कैसे सरकार किसानों के साथ इस तरह का बर्ताव कर सकती है। इससे पहले उन्‍होंने बयान जारी कर कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर किसानों का साथ देंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किसानों के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि प्रदर्शन स्थलों पर कीले ठोंकना डाकुओं की उन पुरानी तरकीबों जैसी है। डाकू डाका डालते समय गांवों के रास्तों को बंद करने के लिए ऐसी ही तरकीब अपनाते थे। 

chat bot
आपका साथी