'एक ही फ्लाइट में दो सांसद, एक यात्री तो दूसरा पायलट', पढ़ें- द्रमुक नेता मारन की कैप्टन भाजपा सांसद रूडी से कैसी रही मुलाकात

दो घंटे पहले साथ बैठक करने वाले द्रमुक नेता मारन कैप्टन की ड्रेस में नहीं पहचान पाए भाजपा सांसद रूडी को। द्रमुक नेता ने फ्लाइट के इस अनुभव को ट्विटर पर साझा किया। रूडी कामर्शियल पायलट हैं और नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 10:59 PM (IST)
'एक ही फ्लाइट में दो सांसद, एक यात्री तो दूसरा पायलट', पढ़ें- द्रमुक नेता मारन की कैप्टन भाजपा सांसद रूडी से कैसी रही मुलाकात
'एक ही फ्लाइट में दो सांसद, एक यात्री तो दूसरा पायलट', एक दूसरे को नहीं पहचान पाए

नई दिल्ली, जेएनएन। जिसके साथ आप काम करते हैं और समय बिताते हैं, उसे उसकी हरकतों से भी पहचान लेते हैं। लेकिन, जब वह अप्रत्याशित तरीके से आपके सामने आ जाए तो कई बार नजरें ही नहीं, ज्ञानेंद्रियां भी धोखा खा जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ द्रमुक सांसद दयानिधि मारन के साथ जो अपनी ही फ्लाइट में मौजूद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को कैप्टन की पोशाक व मास्क लगाने के कारण नहीं पहचान पाए। दोनों नेता कुछ ही देर पहले एक बैठक में शामिल हुए थे।

द्रमुक नेता ने फ्लाइट के इस अनुभव को ट्विटर पर साझा किया। 'अविस्मरणीय फ्लाइट : 13 जुलाई, 2021' शीर्षक नोट में मारन ने लिखा, 'मैं संसद की प्राक्कलन समिति की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से चेन्नई के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुआ। पहली कतार में बैठा था। चालक दल ने एलान किया कि बोर्डिंग पूरी हो चुकी है। तभी कैप्टन की पोशाक में एक शख्स ने पूछा-तो, आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं। चूंकि वह मास्क लगाए हुए थे तो मैं उन्हें पहचान नहीं पाया, लेकिन आवाज सुनी सी लगी। जवाब में मैंने अपना सिर हिलाया और आश्चर्य करने लगा कि वह कौन हो सकते हैं। उन्होंने मुझे देखा और उनकी आंखें मुस्कुराहट का एहसास दे रही थीं। तब उन्होंने आश्चर्य से कहा- तो आप मुझे नहीं पहचानते! मुझे तब अहसास हुआ कि वह कोई और नहीं बल्कि मेरे साथी, वरिष्ठ सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी हैं।'

दयानिधि रोचक अंदाज में लिखते हैं, 'सिर्फ दो घंटे पहले वह और मैं प्राक्कलन समिति की चर्चा में शामिल थे और अब मैं उन्हें नेता से कैप्टन की भूमिका में देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा था। यह सुखद आश्चर्य था। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह अहसास हुआ था कि मैंने नहीं पहचाना। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं उस उड़ान में था जिसके कैप्टन मेरे अच्छे दोस्त और सहकर्मी हैं। जब मेरे पिताजी केंद्र में वाणिज्य मंत्री थे तब रूडी जी भी राज्यमंत्री थे।'

उन्होंने लिखा, 'सच में यह फ्लाइट अविस्मरणीय है! ऐसा कब होता है जब संसद का कोई मौजूदा सदस्य किसी कामर्शियल फ्लाइट को उड़ाता है? हमें सुरक्षित तरीके से दिल्ली से चेन्नई पहुंचाने के लिए शुक्रिया कैप्टन राजीव प्रताप रूडी!'

रूडी बिहार की छपरा सीट से भाजपा सांसद हैं और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी। वह कामर्शियल पायलट हैं और नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी