प्रभार ग्रहण करने से पहले भारत के दो राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

इन दोनों अधिकारियों को विदेश मंत्रालय ने अप्रैल में नियुक्त किया था। दोनों नवनियुक्त राजदूत भारतीय विदेश सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:30 PM (IST)
प्रभार ग्रहण करने से पहले भारत के दो राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
प्रभार ग्रहण करने से पहले भारत के दो राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कतर में नियुक्त किए गए भारत के राजदूत दीपक मित्तल और बहरीन में राजदूत बनाए गए पीयूष श्रीवास्तव से मुलाकात की। दोनों राजदूतों ने अपना प्रभार ग्रहण करने से पहले यह मुलाकात की है।

राष्ट्रपति ने कतर और बहरीन में नियुक्त किए गए दोनों राजदूतों से की मुलाकात

राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को ट्विटर पर कहा है, 'राष्ट्रपति कोविंद ने कतर में नियुक्त किए गए भारत के राजदूत दीपक मित्तल और बहरीन में नियुक्त किए गए भारत के राजदूत पीयूष श्रीवास्तव से मुलाकात की।'

दोनों राजदूत जल्द ही प्रभार ग्रहण करेंगे

इन दोनों अधिकारियों को विदेश मंत्रालय ने अप्रैल में नियुक्त किया था। वर्तमान में मित्तल विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। दोनों नवनियुक्त राजदूत भारतीय विदेश सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं। दोनों जल्दी ही अपना प्रभार ग्रहण करेंगे।

chat bot
आपका साथी