संगठन विस्तार के लिए आरएसएस प्रमुख भागवत का तीन दिवसीय बंगाल दौरा कल से

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बंगाल दौरा शनिवार से शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि वह राज्य की मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों पर विमर्श करेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 08:32 PM (IST)
संगठन विस्तार के लिए आरएसएस प्रमुख भागवत का तीन दिवसीय बंगाल दौरा कल से
संगठन विस्तार के लिए आरएसएस प्रमुख भागवत का तीन दिवसीय बंगाल दौरा कल से

नई दिल्ली, आइएएनएस। 'मिशन बंगाल' के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बंगाल दौरा शनिवार से शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि वह राज्य की मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों पर विमर्श करेंगे। वह बंगाल की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात भी करेंगे। हालांकि, वह इस बार किसी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे।

केशव भवन

भागवत रविवार को संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक संघ के क्षेत्रीय कार्यालय केशव भवन में होगी। बताया जाता है कि यहां संघ के चुनिंदा नेता बंगाल में संगठन के विस्तार के मुद्दे पर विमर्श करेंगे।

आरएसएस की शाखा

सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख प्रदेश के हर प्रखंड में आरएसएस की एक शाखा की इच्छा रखते हैं। उनकी इच्छा है कि जिन प्रखंडों में संघ की एक शाखा कार्यरत है, वहां इसका विस्तार हो।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में कोलकाता पुलिस ने संघ प्रमुख की जनसभा को अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। इससे पहले वर्ष 2014 में विश्व हिंदू परिषद की रैली को भी अनुमति नहीं दी गई थी। 

chat bot
आपका साथी