बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों ने क्‍या कहा, जानें

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सभी दलों ने सदन को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग का भरोसा दिलाया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 11:42 PM (IST)
बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों ने क्‍या कहा, जानें
बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों ने क्‍या कहा, जानें

 नई दिल्ली, प्रेट्र/आइएएनएस। बजट सत्र की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सभी दलों ने सदन को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग का भरोसा दिलाया है। उन्होंने भी सभी दलों से राष्ट्रीय महत्व के मामलों को उठाने की अपील की है।

बजट सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में महाजन ने कहा कि कई दलों के नेताओं ने किसानों के मुद्दे पर बहस कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र 16वीं लोकसभा का आखिरी सत्र है, इसलिए राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगी कि बजट सत्र में ज्यादा से ज्यादा व्यवसायिक कार्यो को निपटाया जाए।

वहीं, सर्वदलीय में शामिल लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को अंतरिम बजट के नाम पर पूर्ण बजट नहीं पेश करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को लेखा अनुदान ही पेश करना चाहिए, क्योंकि उसका कार्यकाल मई तक ही है।

दूसरी ओर, राम मंदिर के मसले पर बात करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा सांसद होने के नाते राम मंदिर पर उनका क्या कहना है, इस पर महाजन ने कहा कि अभी वह लोकसभा अध्यक्ष हैं। 15 फरवरी के बाद ही वह भाजपा सांसद के रूप में बयान दे सकती हैं। लेकिन वह रामभक्त भी हैं और सभी राम भक्त चाहते हैं कि मंदिर अयोध्या में ही बने।

chat bot
आपका साथी