प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना में राज्‍यों को होगी छूट : जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना में परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कवर दिया जाएगा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 04:52 PM (IST)
प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना में राज्‍यों को होगी छूट : जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना में राज्‍यों को होगी छूट : जेपी नड्डा
नई दिल्‍ली, एएनआइ। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना में परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कवर दिया जाएगा। इसमें करीब 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर वर्ग के लोग शामिल होंगे, जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) डाटा के तहत हकदार हैं। उन्‍होंने कि राज्यों को कार्यान्वयन के तरीके पर फैसला करने के लिए लचीलापन दिया गया है। अगर वे बीमा मॉडल या ट्रस्ट मॉडल या मिश्रित मॉडल के लिए जाना चाहते हैं, तो इसके लिए छूट होगी। पूरे देश में यह योजना पोर्टेबल होगी। इसके लिए भुगतान पैनल के अस्पतालों को कागजात रहित और नकदी रहित करना होगा।  
chat bot
आपका साथी