थरूर ने कांग्रेस को फिर दिखाया आईना, बोले- पार्टी समझे कि लोगों ने मोदी को वोट क्‍यों दिया

कांग्रेस को उसके नेता शशि थरूर ने आईना दिखाया है। थरूर ने बुधवार को कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट क्‍यों दिया...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 02:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 02:57 PM (IST)
थरूर ने कांग्रेस को फिर दिखाया आईना, बोले- पार्टी समझे कि लोगों ने मोदी को वोट क्‍यों दिया
थरूर ने कांग्रेस को फिर दिखाया आईना, बोले- पार्टी समझे कि लोगों ने मोदी को वोट क्‍यों दिया

नई दिल्‍ली, एएनआइ। सियासत की पिच पर लगातार पिछड़ती कांग्रेस (Congress) को उसके नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आईना दिखाया है। अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता थरूर अपनी पार्टी को आत्मचिंतन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमारा सिद्धांत अपनी कमियों को पहचानने का होना चाहिए। हमें यह समझने की जरूरत है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट क्यों दिया।  

शशि थरूर ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं को पार्टी के भीतर की खामियों पर ध्‍यान दिलाया। उन्‍होंने कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को वोट क्‍यों दिया... हमने साल 2014 और 2019 में 19 फीसदी वोट हासिल किए थे। वहीं, भाजपा ने नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा ने 2014 में 31 फीसदी, जबकि 2019 में 37 फीसदी वोट हासिल किए। भाजपा को वोट देने वालों में अधिकांश वे लोग थे जो पहले कांग्रेस के वोटर थे। 

थरूर ने कहा कि जब तक आप नहीं समझेंगे कि लोगों ने आपको (कांग्रेस) क्‍यों छोड़ा... आप उन्‍हें वापस कैसे ला पाएंगे। मैं नरेंद्र मोदी की तारीफ नहीं कर रहा हूं। मैं कह रहा हूं कि आइये समझें कि उन मतदाताओं को आखिर किस बात ने आकर्षित किया। हमें यह जानना जरूरी है कि क्या सही हुआ है और क्‍या गलत... हमें खामियों और विफलताओं का पता लगाकर खुद को बेहतर करना होगा। 

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी पार्टी नेताओं को नसीहत दे चुके हैं। उन्‍होंने कहा था कि हर बात पर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक साबित करना अच्छी बात नहीं है। देश में जो अच्छा हो रहा है, उसकी तारीफ की जानी चाहिये। इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनका समर्थन किया था। यही नहीं थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के उस भाषण की भी सराहना की थी जिसमें उन्‍होंने लोगों से अपनी बोलचाल की भाषा से इतर दूसरी भाषा के शब्‍दों को सीखने की बात कही थी। 

chat bot
आपका साथी