सिंधिया ने की योजनाओं की समीक्षा, भाजपा ने पूछा-किस हैसियत से ली बैठक

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में चल रहे विकास कार्यो प्रस्तावित और लंबित योजनाओं की समीक्षा की।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:43 PM (IST)
सिंधिया ने की योजनाओं की समीक्षा, भाजपा ने पूछा-किस हैसियत से ली बैठक
सिंधिया ने की योजनाओं की समीक्षा, भाजपा ने पूछा-किस हैसियत से ली बैठक

ग्वालियर, राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में चल रहे विकास कार्यो, प्रस्तावित और लंबित योजनाओं की समीक्षा की। इसे लेकर भाजपा ने सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा ने पूछा है कि सिंधिया किस हैसियत से बैठक ले रहे हैं। मामले में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा कि यह मंत्री एवं विधायकों के समक्ष शहर के विकास को लेकर बातचीत के लिए बैठक की गई थी। सिंधिया की उपस्थिति को लेकर उन्होंने चुप्पी साध ली।

कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन

बुधवार को कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, विधायक मुन्नालाल गोयल, विधायक प्रवीण पाठक, कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन, निगमायुक्त संदीप माकिन आदि मौजूद रहे। इस बैठक में सिंधिया भी शामिल हुए।

मध्य प्रदेश में प्रजातंत्र है, लेकिन ग्वालियर में राजतंत्र है

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि भारत में प्रजातंत्र है, शायद मध्य प्रदेश में भी प्रजातंत्र है, लेकिन ग्वालियर में आज भी राजतंत्र है। इसीलिए महाराजा (ज्योतिरादित्य सिंधिया) जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों और सूबे के वजीरों को हुक्म फरमा रहे हैं। पाराशर ने कहा कि जब वह न सांसद है, न विधायक, न पार्षद तो किस हैसियत से बैठक ले रहे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय नेता हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे और मध्य प्रदेश में भी वरिष्ठ नेता हैं। विकास के मुद्दे पर सभी को एकजुट होना चाहिए। भाजपा सांसद को बैठक में बुलाया गया था, ये आते हैं नहीं और बस आरोप लगाते हैं- मुन्नालाल गोयल, विधायक

जिस परिवार के कारण पूरे विश्व में ग्वालियर की पहचान है, उस परिवार का प्रतिनिधि ही शहर के विकास की समीक्षा करेगा। उनके बिना शहर का अस्तित्व ही नहीं है- प्रवीण पाठक, विधायक

बुधवार को मंत्री और स्थानीय विधायकों के साथ यातायात सहित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक हुई। कई सुझाव सामने आए- नवनीत भसीन, एसपी

बैठक में मंत्री और विधायकों के समक्ष शहर के विकास के मुद्दों पर बातचीत की गई थी- अनुराग चौधरी, कलेक्टर

chat bot
आपका साथी