पीएम मोदी के कहने पर 850 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा सउदी अरब, हज का कोटा भी बढ़ा

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा के बीच सऊदी अरब ने बुधवार को अपने यहां की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:34 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:34 AM (IST)
पीएम मोदी के कहने पर 850 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा सउदी अरब, हज का कोटा भी बढ़ा
पीएम मोदी के कहने पर 850 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा सउदी अरब, हज का कोटा भी बढ़ा

नई दिल्ली, जेएनएन। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा के बीच सऊदी अरब ने बुधवार को अपने यहां की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर लिया गया। 

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, 'एक और बड़ा काम, पीएम के अनुरोध पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने सऊदी जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है।

पाकिस्तान सऊदी अरब का चहेता भले ही हो, लेकिन भारत ने न सिर्फ निवेश के मामले में बल्कि हज के मामले में भी पाकिस्तान से ब़़ढत बना ली है। यानी अब हर साल हज पर जाने वालों में पाकिस्तानियों से ज्यादा हिंदुस्तानी होंगे। 

'ये मेरे ब़़डे भाई जो कहेंगे, कर देंगे'

बुधवार को आपसी वार्ता के दौर में कुछ क्षण के लिए बहुत रोचक माहौल बन गया। दरअसल हज के लिए यात्रियों का कोटा ब़़ढाने की बात हो रही थी और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की ओर से 1.80 लाख कोटा करने का प्रस्ताव दिया गया। सऊदी प्रिंस सलमान ने कहा कि वह देखेंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर मुड़ते हुए कहा, 'ये मेरे ब़़डे भाई हैं जो वह जो कहेंगे वह कर देंगे।' प्रधानमंत्री ने तत्काल कहा, 'दो लाख' और सलमान मान गए। 

पाक का कोटा 1.80 लाख

भारत का कोटा ब़़ढना इसलिए अहम है क्योंकि पाकिस्तान का कोटा अभी 1.80 लाख ही है। पिछले चार साल में भारत के हज यात्रियों का कोटा 70 हजार ब़़ढा है। जब पिछली बार मोदी सऊदी गए थे और वहां के किंग अब्दुल्ला से मिले थे तो कोटा में 30 हजार की ब़़ढोतरी की गई थी। उसके बाद मंत्री नकवी गए थे तो उन्होंने भी ब़़ढोतरी करवा ली थी। फिलहाल कोटा 1.75 लाख था जिसे नकवी 1.80 लाख कराना चाहते थे। 

कई बार मोदी को बताया बड़ा भाई 

गौरतलब है कि प्रिंस कई मौकों पर मोदी को बड़ा भाई बताते रहे। जब वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे तो वहां भी उन्होंने कहा कि वह मोदी के छोटे भाई के समान है और उनका बहुत आदर करते हैं। 

chat bot
आपका साथी