धार्मिक चैनलों की प्रोसेसिंग फीस माफ, रामदेव-मोरारी बापू ने केंद्र सरकार का जताया शुक्रिया

सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने धार्मिक चैनलों की प्रोसेसिंग फीस (अस्थायी अपलिंकिंग व डाउन लिंकिंग) को माफ कर दिया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 12:33 AM (IST)
धार्मिक चैनलों की प्रोसेसिंग फीस माफ, रामदेव-मोरारी बापू ने केंद्र सरकार का जताया शुक्रिया
धार्मिक चैनलों की प्रोसेसिंग फीस माफ, रामदेव-मोरारी बापू ने केंद्र सरकार का जताया शुक्रिया
नई दिल्ली [प्रेट्र]। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने धार्मिक चैनलों की प्रोसेसिंग फीस (अस्थायी अपलिंकिंग व डाउन लिंकिंग) को माफ कर दिया है। शुक्रवार को ही मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी थी।

पिछले साल सरकार ने चैनलों के लिए फीस का निर्धारण किया था। इसके तहत राष्ट्रीय चैनलों के लिए एक लाख व क्षेत्रीय के लिए 50 हजार की राशि तय की गई थी। क्षेत्रीय चैनलों के लिए तय राशि का भुगतान धार्मिक चैनल बतौर प्रोसेसिंग फीस कर रहे थे।



योग गुरु रामदेव ने संतों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सूचना व प्रसारण मंत्रालय को फीस माफी के लिए धन्यवाद दिया है। प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने भी सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है। 

chat bot
आपका साथी