इमरान खान के 'मोदी प्रेम' पर राजनाथ सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पहले आतंकवाद खत्म करें

चुनावी माहौल में पाक से आए बयान ने विपक्षी दलों को मौका दे दिया और उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरने का प्रयास करते हुए इमरान खान के मोदी प्रेम का मुद्दा उठाया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 05:57 PM (IST)
इमरान खान के 'मोदी प्रेम' पर राजनाथ सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पहले आतंकवाद खत्म करें
इमरान खान के 'मोदी प्रेम' पर राजनाथ सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पहले आतंकवाद खत्म करें

 नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के 'नरेंद्र मोदी प्रेम' पर सवाल खड़ा किया है। गृह मंत्री ने कहा कि इसके लिए इमरान सुनिश्चित करें कि वह पाकिस्तान की धरती पर न तो आतंकवाद पैदा होने देंगे, न पनपने देंगे और न ही पलने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान अपने यहां आतंकवाद को खत्म करने के प्रति गंभीरता दिखाता है तो भारत इस बुराई से निपटने में उसे हरसंभव सहायता देगा।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले, दस अप्रैल को इस्लामाबाद में विदेशी संवाददाताओं से इमरान ने कथित तौर पर कहा था कि अगर चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी दोबारा जीतते हैं तो यह भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए बहुत ही अच्छा होगा। चुनावी माहौल में पाक से आए बयान ने विपक्षी दलों को मौका दे दिया और उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरने का प्रयास करते हुए इमरान खान के 'मोदी प्रेम' का मुद्दा उठाया।

मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछने पर गृह मंत्री ने कहा 'प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें आमंत्रित किया और प्रोटोकॉल तोड़कर वहां जाकर एक अच्छी पहल की। पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी और एक प्रयास किया गया।'

उन्होंने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की पाकिस्तान नीति को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, '2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ इस बयान के लिए सहमत थे कि पाक अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने देगा। लेकिन एक साल बाद, कांग्रेस के शासनकाल में नई दिल्ली से यह बयान दिया गया कि भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से पीड़ित है।'

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने के औचित्य एवं हेमंत करकरे संबंधी बयान पर गृह मंत्री ने कहा 'चुनाव आयोग ने कहा है कि वह चुनाव लड़ सकती हैं। उन्हें निचली कोर्ट ने भी दोषी नहीं ठहराया है। जहां तक उनके बयान का सवाल है, उन्होंने माफी मांग ली है।'

कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों का परोक्ष संदर्भ देते हुए सिंह ने कहा 'ये लोग परेशान क्यों थे? बालाकोट के बाद आतंकियों की संख्या के बारे में क्यों पूछने लगे?' उन्होंने साथ ही कहा कि इटली के एक पत्रकार ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में 170 आतंकियों के मारे जाने का जिक्र किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी