पीएम मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करना राज बब्बर को पड़ सकता है भारी

भाजपा नेताओं का कहना है कि राज बब्बर ने आदर्श आचार संहिता के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 10:37 PM (IST)
पीएम मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करना राज बब्बर को पड़ सकता है भारी
पीएम मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करना राज बब्बर को पड़ सकता है भारी
जागरण संवाददाता, जयपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर को पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर बगैर नाम लिए टिप्पणी करना भारी पड़ सकता है। भाजपा की शिकायत पर राज्य निर्वाचन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है।

राज बब्बर ने हाल ही में उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित सभा में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर कहा था कि गुजरात से आए दो लोग गिरोह चला रहे हैं। गिरोह ने गरीबों को मारने का काम किया है।

भाजपा की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार को दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया है। इसलिए राज बब्बर के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई की जाए।

भाजपा नेताओं का कहना है कि राज बब्बर ने आदर्श आचार संहिता के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी