राहुल बोले, चीन को माकूल जवाब देने के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट नजरिया नहीं

राहुल गांधी ने कहा है कि पूरे समय राजनीति में मशगूल रहने की वजह से चीनियों को माकूल जवाब देने का सरकार का कोई स्पष्ट नजरिया नहीं है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 08:09 PM (IST)
राहुल बोले, चीन को माकूल जवाब देने के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट नजरिया नहीं
राहुल बोले, चीन को माकूल जवाब देने के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट नजरिया नहीं

नई दिल्ली, जेएनएन। चीनी घुसपैठ पर लगातार सवाल कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पूरे समय राजनीति में मशगूल रहने की वजह से चीनियों को माकूल जवाब देने का सरकार का कोई स्पष्ट नजरिया नहीं है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा 'उनका सौ फीसदी फोकस अपनी छवि पर है और कब्जे में आ चुकी भारत की सभी संस्थाएं भी इसी काम में व्यस्त हैं।'

पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर अपने वीडियो संवाद की ताजा कड़ी में राहुल गांधी ने यह बात कही। चीन पर सरकार की दृष्टि के अभाव का सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा 'मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री प्रतिद्वंद्वी हैं। मेरी जिम्मेदारी उनसे प्रश्न पूछने की है और यह मेरा दायित्व है कि मैं प्रश्न पूछते हुए उन पर दबाव डालूं ताकि वो काम करें। उनकी जिम्मेदारी है कि वो दृष्टिकोण दें जो कि नहीं हो रहा है और इसी वजह से आज चीन भारत की भूमि पर घुसा हुआ है।'

राहुल ने कहा कि चीन का बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट धरती की प्रकृति को ही बदलने का प्रयास है। ऐसे में भारत को अब वैश्विक स्तर पर एक बड़ा विचारक बनकर सोचना होगा तभी देश की रक्षा की जा सकती है। राहुल ने कहा कि आज हम दोराहे पर खड़े हैं, अगर हम एक तरफ जाते हैं तो हम बड़ी भूमिका में आएंगे और अगर दूसरी तरफ चले गए तो अप्रासंगिक हो जाएंगे।'

राहुल ने कहा कि भारत में संतुलन बिगड़ रहा है क्योंकि राजनीति में दिन भर पूरे समय भारतीय आपस में लड़ रहे हैं। जाहिर तौर पर राहुल का संदेश शायद यह था कि सरकार को कांग्रेस की बजाय मुख्य मुद्दे पर फोकस करना चाहिए। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि सत्ता में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मजबूत छवि गढ़ी थी और अब उनकी यही ताकत भारत की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है।  

chat bot
आपका साथी