राहुल गांधी मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सात जुलाई को

अदालत ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसले की तिथि सात जुलाई निर्धारित की है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 09:56 PM (IST)
राहुल गांधी मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सात जुलाई को
राहुल गांधी मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सात जुलाई को

रांची [जागरण संवाददाता]। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विवादित बयान दिए जाने से संबंधित मामले की सुनवाई शुक्रवार को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी (एसडीजेएम) अजय कुमार गुडि़या की अदालत में हुई। अदालत ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसले की तिथि सात जुलाई निर्धारित की है।

अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने बताया कि अदालत में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य व हरमू निवासी नवीन झा ने राहुल गांधी पर मानहानि के रूप में 10 करोड़ रुपये हर्जाने का मुकदमा किया है। राहुल गांधी पर 18 मार्च को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई गई है। 

उन्होंने कहा था कि हत्या के एक आरोपी को भाजपा अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर सकती है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता। शिकायतकर्ता ने मुकदमे में कहा है कि राहुल गांधी के बयान से गहरा आघात लगा है। यह मानहानि केसाथ-साथ सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

chat bot
आपका साथी