पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में संजोई याद, जाहिर किए अपने जज्बात

पीएम ने पहले दिन जहां देर रात तक शहर भ्रमण के दौरान तस्वीरें साझा कर बदलते काशी संग लोगों संग मुलाकात की बातें थीं तो अगले दिन चार साल की यादें भी साझा कीं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:00 AM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में संजोई याद, जाहिर किए अपने जज्बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में संजोई याद, जाहिर किए अपने जज्बात

वाराणसी [अभिषेक शर्मा] : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर काशी की दो दिवसीय यादें साझा कीं। पहले दिन जहां देर रात तक शहर भ्रमण के दौरान तस्वीरें साझा कर बदलते काशी संग लोगों संग मुलाकात की बातें थीं तो अगले दिन चार साल की यादें भी साझा कीं। तस्वीरों और वीडियो के साथ पीएम ने काशी संग जुड़े अपने रिश्तों का भी बखूबी बखान किया है। ट्विटर पर पीएम ने मंगलवार देर शाम को अपनी वेबसाइट नरेंद्र मोदी डाट इन पर जारी वीडियो का लिंक साझा कर अपने दौरे की यादों को संजोते हुए जज्बातों को जाहिर किया। मंगलवार को सबसे पहले परियोजनाओं के उद्घाटन का वीडियो ट्वीट किया। इसके बाद देर शाम सात बजे उन्होंने बीएचयू एंफीथिएटर में उमड़े जनसमूह की तस्वीरों संग कई भाषण के वीडियो को शेयर किया।

सहेजी बदलती परंपराएं भी

पीएम ने दो वीडियो काशी में बारीकी से बदल रही परंपराओं का भी जिक्र किया। दो अलग अलग ट्वीट में उन्होंने लिखा कि -

पहला ट्वीट : 'स्वच्छता के मामले में भी काशी ने परिवर्तन देखा है। आज यहां के घाटों, सड़कों और गलियों में स्वच्छता स्थायी रूप से देखी जा रही है। यह बहुत ही शुभ संकेत है।' 

दूसरा ट्वीट : 'काशी में जो भी बदलाव लाया जा रहा है, वह काशी को आधुनिक बनाएगा, साथ ही उसकी परंपराओं को भी संजोएगा।'

दिया चार सालों का हिसाब

पीएम ने विरोधियों को भी ट्वीट कर जवाब दिया जो कहते हैं कि पीएम ने काशी के लिए कुछ नहीं किया। एक ट्वीट उन्होंने अपने चार वर्षों के काशी संग विकास यात्रा पर भी किया है। उन्होंने लिखा कि - 'काशी के कर्मठ किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने का काम भी बीते चार वर्षों से तेज हुआ है।Ó इस संदर्भ में उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसे हजारों लोगों ने देखा और अपनी प्रतिकिया दी।

फेसबुक लाइव भी

पीएम के फेसबुक पेज पर दिन में आयोजन लाइव भी किया गया जिसे हजारों लोगों ने देखा, साझा किया और उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। वहीं पीएम के दौरे से जुड़े अन्य आयोजन भी फेसबुक पर पोस्ट किए गए। वहीं पीएमओ, बीजेपी के सोशल मीडिया एकाउंट भी पीएम के दौरे को समर्पित नजर आए।

chat bot
आपका साथी