पीएम मोदी ने पुर्तगाली पीएम अंटोनिया कोस्टा से व्यापार एवं निवेश के मुद्दों पर की बातचीत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोस्टा के साथ मेक इन इंडिया के परिप्रेक्ष्य में व्यापार एवं निवेश पर बातचीत की।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 01:27 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 01:28 AM (IST)
पीएम मोदी ने पुर्तगाली पीएम अंटोनिया कोस्टा से व्यापार एवं निवेश के मुद्दों पर की बातचीत
पीएम मोदी ने पुर्तगाली पीएम अंटोनिया कोस्टा से व्यापार एवं निवेश के मुद्दों पर की बातचीत

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने पुर्तगाली समकक्ष अंटोनिया कोस्टा (Antonio Costa) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उनके साथ रक्षा, विज्ञान एवं तकनीक और व्यापार जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा और ईयू-भारत रिश्ते को और मजबूत बनाने के बारे में बातचीत की।

मोदी के निमंत्रण पर कोस्टा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उत्सवों के लिए आयोजन समिति की दूसरी बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोस्टा के साथ 'मेक इन इंडिया' के परिप्रेक्ष्य में व्यापार एवं निवेश पर बातचीत की।

कुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों का उल्लेख किया। पुर्तगाल की कंपनियों से उन्होंने आग्रह किया कि वे सस्ते श्रम जैसे उपलब्ध अवसरों का इस्तेमाल करें।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत-ईयू संबंध पर भी चर्चा हुई। इसे और कैसे मजबूत बनाया जा सकता है इस बारे में भी बातचीत की गई। इसके लिए खास तौर से शिखर स्तर की वार्ता के बारे में विचार किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

chat bot
आपका साथी