अजीत पवार ही नहीं, शरद पवार समेत एनसीपी के कई नेता हैं ईडी के निशाने पर

अजीत पवार के साथ ही शरद पवार के खिलाफ दो महीने पहले ही महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 08:59 PM (IST)
अजीत पवार ही नहीं, शरद पवार समेत एनसीपी के कई नेता हैं ईडी के निशाने पर
अजीत पवार ही नहीं, शरद पवार समेत एनसीपी के कई नेता हैं ईडी के निशाने पर

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भाजपा के साथ सरकार बनाने के अजीत पवार के फैसले के बाद भले ही उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के केस की चर्चा शुरू हो गई हो, लेकिन सच्चाई यह भी है कि खुद शरद पवार समेत राकांपा के कई वरिष्ठ नेता केंद्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर हैं। अजीत पवार के साथ ही शरद पवार के खिलाफ दो महीने पहले ही महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। वहीं राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल विमानन क्षेत्र के कई घोटाले में फंसे हुए हैं।

2007 से 2011 के बीच हुए 25 हजार करोड़ रुपये के महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव बैंक घोटाले में बांबे हाईकोर्ट के आदेश पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एफआइआर दर्ज की थी। इनमें शरद पवार और अजीत पवार समेत 70 नामजद आरोपी हैं। इसी के आधार पर ईडी ने सितंबर महीने में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया था। जिनमें सभी आरोपियों को समान रखा गया है। चुनाव के पहले शरद पवार ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया था और ईडी को पूछताछ की चुनौती दी थी। वैसे इस मामले में शरद पवार या अजीत पवार को ईडी ने एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है।

बेनामी संपत्तियों की जांच के दौरान हुआ खुलासा

वहीं सीबीआइ और ईडी प्रफुल्ल पटेल के नागरिक उड्डयन मंत्री रहने के दौरान हुई कई घोटाले की जांच कर रहा है। इनमें एयरबस खरीद और लाभ कमाने वाले रूटों को निजी विमानन कंपनियों को आवंटित करना शामिल है। वैसे इनमें से किसी भी केस में प्रफुल्ल पटेल को सीधे तौर पर आरोपी नहीं बनाया है, लेकिन कई मामलों में उनसे पूछताछ हो चुकी है। इसके साथ ही पिछले महीने ड्रग तस्कर सरगना और दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची की बेनामी संपत्तियों की जांच के दौरान भी प्रफुल्ल पटेल का नाम सामने आया था।

पीएमसी बैंक घोटाले से प्रफुल्ल पटेल का नाम

ईडी का आरोप है कि प्रफुल्ल पटेल की परिवार की कंपनी द्वारा बनाया गया सीजे हाऊस इकबाल मिर्ची की बेनामी संपत्ति पर बना है और इसके एवज में मिर्ची की पत्नी को दो फ्लोर भी दिये गए थे। इसके लिए इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ समझौते पर खुद प्रफुल्ल पटेल के हस्ताक्षर हैं। ईडी इस मामले में उनसे पूछताछ कर चुका है। इसके अलावा पीएमसी बैंक घोटाले से प्रफुल्ल पटेल का नाम जुड़ चुका है। पीएमसी बैंक से लिये लोन से डीएचएफएल कंपनी ने दो निजी हवाई जहाज खरीदे थे। आरोप है कि इनमें से एक का इस्तेमाल प्रफुल्ल पटेल करते थे।

छगन भुजबल और भतीजे पर भी शिकंजा

इसके साथ ही राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर भुजबल के खिलाफ भी ईडी का शिकंजा कस चुका है। भुजबल पर दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन समेत कई निर्माण के ठेके में भ्रष्टाचार का आरोप है। इस मामले में वे जेल में रह चुके हैं और ईडी अब तक उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की 178 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है।

chat bot
आपका साथी