कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के सीधा प्रसारण पर रोक, देवेगौड़ा ने जताई आपत्ति

कर्नाटक विधासभा की कार्यवाही की लाइव टेलीकास्‍ट पर स्‍पीकर की ओर से बैन लगा दी गई है जिसपर यहां के पत्रकार व पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेगौड़ा ने आपत्ति जताई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:17 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 12:27 PM (IST)
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के सीधा प्रसारण पर रोक, देवेगौड़ा ने जताई आपत्ति
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के सीधा प्रसारण पर रोक, देवेगौड़ा ने जताई आपत्ति

नई दिल्‍ली, एएनआइ। कर्नाटक असेंबली स्‍पीकर विश्‍वेश्‍वर हेगडे कागेरी ने टीवी न्‍यूज चैनलों पर विधानसभा की कार्यवाही का लाइव कवरेज करने पर पाबंदी लगा दी। इसे लेकर राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री व जनता दल सेक्‍युलर के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने आपत्ति जताई साथ ही राज्‍य के पत्रकारों ने भी विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने रखी ये मांग

पत्रकारों ने मांग किया है कि स्‍पीकर अपने इस फैसले को वापस ले। कर्नाटक विधासभा अध्‍यक्ष ने तमाम निजी, क्षेत्रीय व राष्‍ट्रीय चैनलों द्वारा राज्‍य विधानसभा की कार्यवाही के सीधा प्रसारण पर रोक लगा दी है। इसपर जनता दल सेक्‍युलर के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने  शुक्रवार को आपत्‍त‍ि जताई। उन्‍होंने कहा, 'राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष होने के नाते मैं कर्नाटक के स्‍पीकर के इस फैसले का विरोध करता हूं।' 

पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेगौड़ा ने जताई आपत्ति

पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में  देवेगौड़ा सामने आए  हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेगौड़ा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों से मुलाकात की। जनता दल सेक्‍युलर के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा है कि इस तरह से मीडिया की स्‍वतंत्रता का हनन हो रहा है। उन्‍होंने कहा, 'वर्तमान सरकार के इस तरह की कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि यह जानबूझ कर किया जा रहा है। हमें उम्‍मीद और इस बात का विश्‍वास है कि सरकार अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करेगी।'

प्रेस की आजादी का हनन

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, 'अपनी पार्टी की ओर से भी मैं आपके इस कदम का समर्थन करता हूं कि आपकी प्रेस की आजादी आपको वापस दे दी जाए।' बता दें कि केवल दूरदर्शन के कैमरे को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

ह भी पढ़ें: Statue of Unity देखने पहुंचे पूर्व पीएम देवेगौड़ा, पीएम मोदी बोले- यहां देखकर काफी खुशी हुई

यह भी पढ़ें: देवगौड़ा ने गठबंधन पर फिर खड़े किए सवाल, कहा- जेडीएस कार्यकर्ताओं ने भाजपा को दिया वोट

chat bot
आपका साथी