ओडिशा: नवीन पटनायक ने सांसद पांडा को BJD से किया निलंबित

बीजद के उपाध्यक्ष एसएन पात्रो ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पांडा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 02:27 PM (IST)
ओडिशा: नवीन पटनायक ने सांसद पांडा को BJD से किया निलंबित
ओडिशा: नवीन पटनायक ने सांसद पांडा को BJD से किया निलंबित

भुवनेश्वर, प्रेट्र। केंद्रपाड़ा से बीजद सांसद बैजयंत जय पांडा को बुधवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। पांडा को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आलोचक माना जाता है। कहा जा रहा है कि पांडा का झुकाव भाजपा की ओर हो रहा था। बीजद के उपाध्यक्ष एसएन पात्रो ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पांडा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

वहीं बैजयंत पांडा ने खुद को पार्टी से निकाले जाने पर ट्वीट किया है। उन्होंने इस पर हैरानी जताते हुए कहा 'मैं इस खबर से हैरान हूं। नवीन पटनायक जी यह काफी दुख की बात है कि आपने मेरे खिलाफ हो रही साजिश को नहीं देख सके जो एक आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में की जा रही थी। मैं पार्टी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करता हूं। ये सभी आरोप गलत और आधारहीन हैं।'

ओडिशा की केंद्रपाड़ा लोक सभा सीट से सांसद पांडा ने अपने निलंबन के एलान के बाद खुद को पाक साफ बताया। वैसे बता दें कि काफी समय से ऐसी खबरें आती रही हैं कि पांडा की नजदीकियां भारतीय जनता पार्टी के साथ बढ़ रही हैं। कई बार तो यहां तक सुनने को मिला कि वह भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं। हालांकि पांडा हर बार इन खबरों का खंडन किया है।

chat bot
आपका साथी