कोविड महामारी पर सरकार जिम्मेवार, मल्लिकार्जुन ने कहा- पीएम ने नहीं निभाया अपना वादा, लोगों को किया निराश

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने महामारी को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने लॉकडाउन से लेकर कोरोना के कारण देश भर में मौतों के आंकड़ों को छिपाने का आरोप सरकार के मत्थे मढ़ दिया। जानें सदन में और क्या दिया बयान-

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 03:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 03:00 PM (IST)
कोविड महामारी पर सरकार जिम्मेवार, मल्लिकार्जुन ने कहा- पीएम ने नहीं निभाया अपना वादा, लोगों को किया निराश
मल्लिकार्जुन ने कहा- पीएम ने नहीं निभाया अपना वादा, लोगों को किया निराश

नई दिल्ली, एएनआइ। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार, 19 जुलाई से की गई। राज्यसभा में कोविड महामारी पर चर्चा की गई। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने महामारी को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने लॉकडाउन से लेकर कोरोना के कारण देश भर में मौतों के आंकड़ों को छिपाने का आरोप सरकार के मत्थे मढ़ दिया। मल्लिकार्जुन ने कहा, 'मोदी ने लोगों से बर्तन बजाने, मोमबत्तियां जलाने की अपील की। उनपर विश्वास कर लोगों ने ये सारे काम किए। प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया लोगों को निराश कर दिया। दोष अपने पर लेने के बजाए स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना दिया।' उनकी सुर में सुर मिलाते तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी दिखे। उन्होंने हाल में ही संपन्न हुए चुनावों के मुद्दे को उठाया और कहा कि चुनाव के पहले और बाद में संक्रमण दर में अंतर देखा गया।

जानें मल्लिकार्जुन ने क्या लगाए हैं आरोप-

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड्गे ने कहा, 'नोटबंदी की तरह रातों रात लॉकडाउन का ऐलान किया गया। सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी। लोगों को अपने घर वापस जाने के लिए ट्रेनें नहीं थीं। उनकी जीविका पर इसका गहरा असर हुआ। सरकार को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा,' लोगों से सरकार मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाने की अपील करती है लेकिन विभिन्न राज्यों में चुनावों के दौरान उन्होंने क्या किया। अपने ही नियम तोड़ दिए। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।'

सदन में उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 मई 2021 को कहा कि जो लोग चले गए वो मुक्त हो गए। सरकार का समर्थन करने वाले संघ की क्या नीति और मंशा है, ये इससे पता चलता है। इतने बड़े देश में कोरोना से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा? सरकार देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक मौतों की बात बताती है। जो झूठे आंकड़े सरकार जारी कर रही है वो सत्य से दूर हैं।'

उन्होंने डॉक्टरों समेत सभी कोविड वारियर्स के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ' कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन लंगर के जरिए एक दूसरे की मदद करने वाले लोगों को मैं नमन करता हूं। इस क्रम में सामने आए प्लाज्मा डोनर्स को भी मेरा सलाम है।' बता दें कि सत्र के पहले दिन की तरह ही आज दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।

chat bot
आपका साथी