छत्तीसगढ़ में फटा राज्य सरकार द्वारा बांटा गया मोबाइल, बाल-बाल बची महिला

यह मोबाइल मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मोबाइल तिहार कार्यक्रम के तहत दिया था। मोबाइल कूलर पर रखा हुआ था, तभी उसमें विस्फोट हो गया।

By Arti YadavEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 02:39 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 04:41 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में फटा राज्य सरकार द्वारा बांटा गया मोबाइल, बाल-बाल बची महिला
छत्तीसगढ़ में फटा राज्य सरकार द्वारा बांटा गया मोबाइल, बाल-बाल बची महिला

जांजगीर (जेएनएन)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में मोबाइल फोन में विस्फोट की घटना सामने आई है। यहां एक महिला का मोबाइल कूलर पर रखा हुआ था, तभी उसमें विस्फोट हो गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जब यह हादसा हुआ, उस समय थोड़ी दूर पर ही घर में छोटे बच्चे खेल रहे थे। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला को यह मोबाइल मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मोबाइल तिहार कार्यक्रम के तहत दिया था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार करीब 55 लाख मोबाइल युवाओं और गरीब महिलाओं के बीच बांट रही है। वहीं इस मामले पर अब विपक्षी पार्टियों ने रमन सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने 55 लाख परिवारों में स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए संचार क्रांति योजना को मंजूरी दी गई है। दो चरणों में इस योजना के तहत 55 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए 12 सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंत्रियो की एक समिति गठित की गई है।

chat bot
आपका साथी