मॉब लिंचिंग : अफवाहें रोकने को लेकर वाट्सएप से बात करेगी सरकार

सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्रालय एक बार फिर अफवाहें फैलाने वाले मैसेज पर रोक लगाने को लेकर वाट्सएप से बात कर सकता है।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 09:38 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:52 AM (IST)
मॉब लिंचिंग : अफवाहें रोकने को लेकर वाट्सएप से बात करेगी सरकार
मॉब लिंचिंग : अफवाहें रोकने को लेकर वाट्सएप से बात करेगी सरकार

नई दिल्ली (प्रेट्र)। सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्रालय एक बार फिर अफवाहें फैलाने वाले मैसेज पर रोक लगाने को लेकर वाट्सएप से बात कर सकता है। मंत्रालय का मानना है कि वाट्सएप ने भीड़ को उकसाने वाले फर्जी मैसेज पर लगाम लगाने के मामले में सरकार की सभी आपत्तियों को दूर नहीं किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार अगले कुछ दिनों के भीतर फिर से वाट्सएप कंपनी से पूछताछ कर सकती है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें वाट्सएप से फिर बात करनी होगी। यह सिर्फ तभी होता है, जब इससे पहले की प्रतिक्रिया से पूरी तरह संतुष्टि नहीं मिली हो।'

उन्होंने कहा कि आइटी मंत्रालय को वाट्सएप से और उम्मीदें हैं और वह मामले को देख रही है। इसमें 2-3 दिन लग सकते हैं। अधिकारी ने कहा, 'मंत्रालय को लगता है कि अभी और किये जाने की जरूरत है। उन्होंने सभी आपत्तियों को दूर नहीं किया है।' वाट्सएप ने इस मामले में भेजे गये ई-मेल का जवाब नहीं दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिन वाट्सएप पर अपवाहों के फैलने के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है। इसमें महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोरी की अफवाह ने पांच लोगों की जान ले ली। तो वहीं, कर्नाटक के बीदर में भी गूगत का एक इंजीनियर लॉब लिंचिंग का शिकार हो गया। 

chat bot
आपका साथी