कश्मीर में बढ़ती पथराव की घटना को लेकर महबूबा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

अलगाववादियें ने कश्मीर में हड़ताल और बंद का सिलसिला जारी रखा है,जिसके बुधवार को समाप्त होने की उम्मीद है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 07:27 PM (IST)
कश्मीर में बढ़ती पथराव की घटना को लेकर महबूबा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
कश्मीर में बढ़ती पथराव की घटना को लेकर महबूबा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर घाटी में आतंकरोधी अभियानों में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की लगातार बढ़ रही घटनाओं और पथराव में एक पर्यटक की मौत से पैदा हालात के मददेनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफती ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। यह बैठक बुधवार नौ मई को होगी। फिलहाल, बैठक का समय और स्थान तय नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को श्रीनगर में एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों की मौत के बाद भड़की हिंसा में एक युवक पुलिस वाहन के नीचे कुचले जाने से मारा गया था। उसके बाद इतवार को शोपियां मुठभेड़ में पांच आतंकियों की मौत के साथ शुरु हुए हिंसक प्रदर्शनों में पांच पत्थरबाज सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए हैं।

अलगाववादियें ने इन घटनाओं के खिलाफ कश्मीर में हड़ताल और बंद का सिलसिला जारी रखा है,जिसके बुधवार को समाप्त होने की उम्मीद है। नेशनल कांफ्रेंस ही नहीं निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद भी मुख्यमंत्रीसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

संबधित सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में हालात सामान्य बनाने, सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत की प्रक्रिया बहाल करने की रणनीति को तय करने और सभी को साथ लेेकर चलने के लिए ही मुख्यमंत्री महबूबा मुफती ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, भाजपा, माकपा, पीडीएफ, एनडीपी समेत मुख्यधारा की सियासत से जुड़े सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को देर शाम तक बैठक के लिए औपचारिक रुप से निमंत्रण पत्र भेज दिया जाएगा। फिलहाल, बैठक का समय और स्थान जोकि संभवत: एसकेआईसीसी ही होगा, तय किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी