मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपी को सायबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 01:29 AM (IST)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

भोपाल, राज्य ब्यूरो। सोशल मीडिया पर सक्रिय कांग्रेस के एक ग्रुप पर एक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें बम से उड़ा देने की धमकी संबंधी पोस्ट डाली है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मप्र कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के महासचिव अमन दुबे ने बताया कि वह 'सीएम कमलनाथ फैंस' नाम से एक ग्रुप का संचालन करते हैं। इस ग्रुप के जरिये वह मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़ी खबरों और उनकी जनहितैषी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं।

10 जून को अमन ने ग्रुप में एक फोटो डाली, उसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ लिखा था 'मुख्यमंत्री कमलनाथ : आपका सेवक, आपके साथ।' इस पर एक भाजपा समर्थक अनिल राणा उर्फ अनिल राणा किंग दिनेश ने पहले उस फोटो पर अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद कमलनाथ को धमकी देने वाला कमेंट करते हुए लिखा कि वह कमलनाथ को बम से उड़ा देगा।

अमन के मुताबिक उसने घटना की जानकारी ट्वीट के जरिये सायबर सेल को दी। सायबर सेल ने शिकायत दर्ज की। इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा साक्ष्य उपलब्ध कराने के बाद मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी