चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर बेटे कार्ति का केंद्र पर निशाना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

INX Media case में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के सीबीआइ द्वारा गिरफ्तारी कोे उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 10:34 AM (IST)
चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर बेटे कार्ति का केंद्र पर निशाना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर बेटे कार्ति का केंद्र पर निशाना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

चेन्नई, एएनआइ। INX Media case में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके बेटे कार्ति ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके पिता की गिरफ्तारी अनुच्छेद 370 के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। साथ ही उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है। उन्होंने ये बात को मीडिया से बातचीत के दौरान कही। 

INX Media के साथ कोई जुड़ाव नहीं
उन्होंने इस दौरान ये भी कहा 'ये मामला बेबुनियाद है। ये कथित मामला साल 2008 का है, जिसके लिए साल 2017 में एक प्राथमिकी (fIR) दर्ज की गई। मेरे यहां चार बार छापामारी हुई। मुझे 20 बार तलब किया गया। मैं प्रत्येक समन में कम से कम 10-12 घंटे उपस्थित हुआ हूं। मैं 11 दिनों के लिए सीबीआई के हिरासत में भी रहा। मेरे साथ जुड़े हुए हर व्यक्ति को तलब किया गया है और उनसे पूछताछ की गई है। इसके बाद भी हमारे पास कोई चार्जशीट नहीं है। सच्चाई ये है कि ये मामला बेबुनियाद है। मेरा INX Media के साथ कोई जुड़ाव नहीं है।'

मामले की ईमानदारी से जांच नहीं हुई
पिता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कार्ति ने कहा, 'ये गिरफ्तारी टीवी के रियलिटी शो की तरह प्रतीत हो रहा है। इस तरह के नाटक का कोई कारण नहीं है। मामले की ईमानदारी से जांच नहीं हुई। मामला अभी भी एक एफआईआर के चरण में है। 2008 में हुए इस घटना का अभी तक चार्जशीट नहीं हुआ है। इसे लेकर एफआईआर 2017 में दर्ज की गई थी।'

मामले की जांच कभी खत्म नहीं होगी
कार्ति ने दावा किया कि जो अधिकारी जांच कर रहे हैं, उन्हें स्पष्ट रूप से पता है कि कोई केस ही नहीं है, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं है कि वह फाइल में लिख सके कि कोई केस नहीं है और इसे बंद किया जाए। उन्होंने कहा ' मामले की जांच कभी खत्म नहीं होगी। दुर्भाग्य से भारत में एक जांच को बंद करने की कोई समय सीमा नहीं है। यह उत्पीड़न का सबसे बड़ा कारण है। मेरे पिता हर समन के लिए हुए हैं।'

दिल्ली उच्च न्यायालय के जज के फैसले को पढ़ें
दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के आदेश के बारे में पूछे जाने पर, कार्ति ने कहा, 'यदि आप 20 अगस्त, 2019 के फैसले पर भरोसा कर रहे हैं, तो मैं केवल सम्मानपूर्वक कहूंगा कि आप 23 मार्च, 2018 के दिल्ली उच्च न्यायालय के जज आरएस गर्ग के फैसले को पढ़ें। यह उसी मामले और समान तथ्यों से संबंधित है।'

न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
उन्होंने कहा, 'हम इस मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे बहुत खुशी है कि पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे साथ है। मैं विशेष रूप से हमारे समर्थन में आने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम इसे राजनीतिक और कानूनी रूप से एक साथ जीतेंगे।'

पी. चिदंबरम को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार
पी. चिदंबरम को बुधवार रात INX Media case  में गिरफ्तार किया गया। वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने में विफल रहे थे। उनके वकीलों के लगातार प्रयासों के बावजूद अदालत द्वारा इस मामले की सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद सीबीआई उन्हें जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तारी कर लिया और अपने मुख्यालय में ले आई। आज उनकी रोज एवेन्यू में सीबीआई अदालत के समक्ष पेशी हो सकती है।

गिरफ्तारी से पहले गायब
गिरफ्तारी से पहले वो बहुत देर तक गायब रहे। इसके बाद बुधवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय आए और यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने मामले में लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया। इसके बाद जोर बाग स्थित अपने आवास पर पहुंच गए। जहां कुछ देर बाद सीबीआई और ईडी की टीम पहुंची और उनकी गिरफ्तारी हुई। 

यह भी पढ़ें:  INX Media Case Live Updates: अदालत में पेशी, कार्ति के सामने बैठाकर पूछताछ संभव 

यह भी पढ़ें: Chidambaram Arrested: काफी दूर तक जा सकती है चिदंबरम के खिलाफ जांच की आंच

chat bot
आपका साथी