जेटली का विपक्ष पर प्रहार- राफेल सौदे पर सरकार के खिलाफ झूठे और मिथ्‍या आरोप

अरुण जेटली ने राफेल फाल्सहुड रिपीटेड शीर्षक से फेसबुक पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा कि आज दोहराए गए आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 02:38 PM (IST)
जेटली का विपक्ष पर प्रहार- राफेल सौदे पर सरकार के खिलाफ झूठे और मिथ्‍या आरोप
जेटली का विपक्ष पर प्रहार- राफेल सौदे पर सरकार के खिलाफ झूठे और मिथ्‍या आरोप

नई दिल्ली [ प्रेट्र ] । केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राफेल युद्धक विमान के सौदे पर राजग सरकार के पूर्व मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के आरोपों का करारा जवाब दिया। जेटली ने कहा कि राफेल को गलत सौदा बताने के आरोप परिष्कृत झूठ हैं।

यह झूठा दुष्प्रचार वह ताकतें कर रही हैं जो अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए उतावली हैं। अरुण जेटली ने 'राफेल फाल्सहुड रिपीटेड' शीर्षक से फेसबुक पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा कि आज दोहराए गए आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है।

तोड़मरोड़ के पेश किए गए तथ्यों में कोई भी सच्चाई नहीं है। निराधार आरोपों को साबित करने के लिए गोल-मोल दस्तावेज पेश किए गए। इस मुद्दे पर हरेक गलतबयानी और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिशों का केंद्र सरकार कई दफा बखूबी जवाब दे चुकी है।

लेकिन बार-बार विरोधी खेमा उन्हीं आरोपों को दोहरा रहा है। झूठी बयानबाजी करके सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए होते हैं।

chat bot
आपका साथी