जयशंकर ने कोरोना की दूसरी लहर से भारत की जंग को लेकर थाइलैंड, सिंगापुर, नार्वे के विदेश मंत्रियों से की वार्ता

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना की दूसरी लहर से भारत की जंग को लेकर थाइलैंड सिंगापुर और नार्वे के अपने समकक्षों के साथ टेलीफोन पर अलग-अलग बातचीत की। जयशंकर ने कठिन दौर में भारत को सहयोग देने के लिए सिंगापुर के विदेश मंत्री को दिया धन्यवाद।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:48 AM (IST)
जयशंकर ने कोरोना की दूसरी लहर से भारत की जंग को लेकर थाइलैंड, सिंगापुर, नार्वे के विदेश मंत्रियों से की वार्ता
विदेश मंत्री ने मुश्किल समय में सहयोग के लिए थाइलैंड, सिंगापुर, नार्वे के विदेश मंत्रियों को धन्यवाद दिया।

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना की दूसरी लहर से भारत की जंग को लेकर थाइलैंड, सिंगापुर और नार्वे के अपने समकक्षों के साथ टेलीफोन पर अलग-अलग बातचीत की। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण देश के कई हिस्से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

कोरोना चुनौतियों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जयशंकर ने थाइलैंड के विदेश मंत्री से की वार्ता

थाइलैंड के विदेश मंत्री दोन परामुदविनई के साथ बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि भारत को विश्वास है कि वह थाइलैंड के साथ अपनी साझेदारी पर भरोसा करना जारी रख सकता है। जयशंकर ने ट्वीट किया, कोरोना चुनौतियों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बारे में थाइलैंड के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री दोन परामुदविनई के साथ चर्चा की। क्रायोजेनिक टैंक एवं ऑक्सीजन से संबंधित अन्य उपकरणों की आपूर्ति की सराहना की। गौरतलब है कि थाइलैंड ने भारत को तोहफे के रूप में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति की जबकि दक्षिण पूर्वी एशिया में भारतीय समुदाय के लोगों ने अलग से 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप भेजी।

थाइलैंड ने की भारत को 100 ऑक्सीजन सिलिंडर देने की पेशकश

सूत्रों ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ थाइलैंड की ओर से अलग से 100 ऑक्सीजन सिलिंडर की पेशकश की गई है। इन्हें भारत में जल्द लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

जयशंकर ने कठिन दौर में भारत को सहयोग देने के लिए सिंगापुर के विदेश मंत्री को दिया धन्यवाद

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ बातचीत के बारे में जयशंकर ने कहा कि इस कठिन समय में दोनों देशों के बीच विशेष संबंध की अहमियत है। उन्होंने ट्वीट किया, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ अच्छी चर्चा हुई। ऑक्सीजन संबंधी सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आपूर्ति मिशन के लिए हमारी वायु सेना और नौसेना को त्वरित सुविधा प्रदान करना सराहनीय रहा।

जयशंकर ने कहा- कोरोना पर नार्वे की विदेश मंत्री मेरी के साथ हुई वार्ता

जयशंकर ने कहा कि नार्वे की विदेश मंत्री इने मेरी इरिकसेन सोराइड के साथ कोरोना की स्थिति और वैश्विक प्रभाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, नार्वे की विदेश मंत्री इने मेरी इरिकसेन सोराइड की ओर से एकजुटता प्रदर्शित करने वाला काल आया। हमने कोरोना की स्थिति और वैश्विक प्रभावों के बारे में चर्चा की। नार्वे के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी