राजौरी और पुंछ से पाक पर भारतीय सेना नीलम घाटी जैसी कर सकती है बड़ी कार्रवाई

लांचिंग पैड से ही आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी कर रही है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 09:54 PM (IST)
राजौरी और पुंछ से पाक पर भारतीय सेना नीलम घाटी जैसी कर सकती है बड़ी कार्रवाई
राजौरी और पुंछ से पाक पर भारतीय सेना नीलम घाटी जैसी कर सकती है बड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, राजौरी। भारतीय सेना राजौरी और पुंछ दोनों जिलों से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) से उस पार भी टंगडार और नीलम घाटी जैसी कार्रवाई कर सकती है। एलओसी पर सीमा पार से पाक सेना लगातार गोलाबारी कर रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने के लिए कई लांचिंग पैड भी शुरू कर दिए हैं।

गुलाम कश्मीर में पाक सेना के संरक्षण में आतंकियों के प्रशिक्षण शिविर

राजौरी और पुंछ दोनों जिलों के उस पार गुलाम कश्मीर के सामनी, ¨भबर, मंडोल, तत्तापानी, खुजरेटा, बाग और रावलाकोट आदि क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में आतंकियों के प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। वहीं, हमीरपुर, बालाकोट, पुंछ, केरी, तरकुंडी, लाम, झंगड़, कलाल और गंभीर सेक्टरों के ठीक पार सीमा के करीब पाक सेना ने आतंकियों के कई लांचिंग पैड भी सक्रिय कर दिए हैं। इन लांचिंग पैड से ही आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी कर रही है।

यहां चल रहे हैं आतंकी शिविर

-गुलाम कश्मीर के सामनी, ¨भबर, मंडोल, तत्तापानी, खुजरेटा, बाग, रावलाकोट में चल रहे हैं आतंकी शिविर।

यहां सक्रिय किए लांचिंग पैड

-हमीरपुर, बालाकोट, पुंछ, केरी, तरकुंडी, लाम, झंगड़, कलाल सेक्टरों के ठीक सामने वाले लां¨चग पैड किए हैं सक्रिय।

chat bot
आपका साथी