पुडुचेरी: मुख्‍यमंत्री वी नारायण स्‍वामी ने काले कपड़े पहनकर राजनिवास के बाहर किया प्रदर्शन

पुडुचेरी के सीएम वी नारायणस्वामी ने उपराज्‍यपाल किरण बेदी के खिलाफ मंगलवार शाम को राजनिवास के सामने विधायकों और मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ काले पकड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:28 PM (IST)
पुडुचेरी: मुख्‍यमंत्री वी नारायण स्‍वामी ने काले कपड़े पहनकर राजनिवास के बाहर किया प्रदर्शन
पुडुचेरी: मुख्‍यमंत्री वी नारायण स्‍वामी ने काले कपड़े पहनकर राजनिवास के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्‍ली, एएनआइ। पुडुचेरी की उपराज्‍यपाल किरण बेदी के खिलाफ मंगलवार शाम को राजनिवास के सामने सीएम वी नारायणस्वामी ने विधायकों और मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ काले पकड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। वह चाहते हैं कि केंद्र सरकार उपराज्‍यपाल किरण बेदी को वापस ले और डीजीपी द्वारा हेलमेट प्रवर्तन नियम को राज्य में चरणबद्ध तरीके से लिया जाए। ठीक ऐसे ही दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों और मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था।

उपराज्‍यपाल किरण बेदी ने कहा कि आज सीएम और उनके प्रदर्शनकारियों द्वारा राज निवास पूरी तरह से घिरा हुआ था। ना हम कहीं बाहर जा सके, ना कोई विजिटर हमसे मिलने आ सका। स्टाफ को भी ऑफिस आने से रोका गया। बिल्कुल ही गैरकानूनी स्थिति है, जब कानून बनाने वाले कानून तोड़ने वाला बन जाएं। कल के बारे में भी कुछ कह नहीं सकती।  

chat bot
आपका साथी