कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए सरकार बना रही ये प्लान, राज्यपाल ने कहा- सही समय पर किया जाएगा एलान

एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 10:07 PM (IST)
कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए सरकार बना रही ये प्लान, राज्यपाल ने कहा- सही समय पर किया जाएगा एलान
कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए सरकार बना रही ये प्लान, राज्यपाल ने कहा- सही समय पर किया जाएगा एलान

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों की सम्मानजनक कश्मीर वापसी और पुनर्वास को सुनिश्चित बनाने के लिए एक समग्र और समावेशी नीति तैयार की जा रही है। उचित समय पर इस नीति का एलान किया जाएगा।

राज्यपाल शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित एक समारोह में भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री अरविंद गणपत सांवत के साथ पशुधन पर एक काफी टेबल बुक और उसके बाद श्रीनगर में इलेक्टि्रक बसों को हरी झंडे दिखाने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है, लेकिन यह स्थान और समय इस नीति की व्याख्या के लिए सही नहीं है।

इस दौरान डल झील के संरक्षण और उसे प्रदूषण मुक्त बनाने संबंधी योजनाओं पर उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन इस दिशा में सभी आवश्यक उपाय कर रहा है, लेकिन जनता और स्थानीय समाज को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यहां बहुत से होटल और हाउसबोट मालिक अपना सीवरेज झील में डाल रहे हैं। हमने इन्हें कई बार चेताया है। अगर इन लोगों ने अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाए तो हम इनके लाइसेंस रद कर देंगे।

chat bot
आपका साथी