गरीबों को तोहफा: जन-धन खाते में मिलेगी अब 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना को 14 अगस्त 2018 से आगे भी जारी रखने का फैसला किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 07:17 AM (IST)
गरीबों को तोहफा: जन-धन खाते में मिलेगी अब 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा
गरीबों को तोहफा: जन-धन खाते में मिलेगी अब 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनावी साल में गरीबों को तोहफा देते हुए सरकार ने 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' के तहत पांच हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा को दोगुना कर 10,000 रुपये कर दिया है। साथ ही इस योजना के तहत अब प्रत्येक परिवार की जगह प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का खाता खोलने पर जोर दिया जाएगा। जो भी नए खाते खुलेंगे उन्हें दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।

जन धन योजना के तहत अब प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का बैंक खाता खोलने पर होगा जोर

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को इसकी घोषणा की। जेटली ने कहा कि सरकार ने फाइनेंशियल इंक्लूजन के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन-धन योजना को 14 अगस्त 2018 से आगे भी जारी रखने का फैसला किया है। अब इस योजना के तहत खाताधारकों को 10 हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा होगी। अब तक यह सुविधा 5,000 रुपये थी।

जन धन योजना के तहत नए खाताधारको को मिलेगा दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर

खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा का इस्तेमाल करते समय दो हजार रुपये उनके खाते से निकालने के लिए किसी भी शर्त का पालन नहीं करना पड़ेगा। पहले ओवरड्राफ्ट की सुविधा 18 से 60 वर्ष तक के खाताधारकों को उपलब्ध थी। अब 65 वर्ष तक की उम्र वाले खाताधारकों को भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।

असल में ओवरड्राफ्ट की सुविधा का मतलब यह है कि अगर किसी जन-धन खाता धारक के बैंक खाते का रिकार्ड अच्छा है तो वह जरूरत पड़ने पर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है। इस सुविधा के मिलने पर गरीब परिवारों को साहूकारों से उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

जन-धन योजना को ओपनएंड रखा गया है। इसका मतलब यह है कि यह योजना अब आगे भी जारी रहेगी। जेटली ने कहा कि अब तक इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को बैंक खाता खोलने पर जोर था। अब प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का खाता खोला जाएगा। जो भी नए खाताधारकों को जो रुपे कार्ड मिलेगा, उन्हें दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी। पहले यह सुविधा एक लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा की थी। इस तरह यह सुविधा भी बढ़ाकर दोगुनी कर दी है।

जेटली ने कहा कि जन धन योजना 14 अगस्त 2014 को मंजूर हुई और 28 अगस्त 2014 को लांच हुई। इस योजना के तहत बीते चार साल में 32.41 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं। पिछले चार वर्षो में पूरी दुनिया में 51.5 करोड़ बैंक खाते खुले जिनमें से 32.41 करोड़ जन धन के खाते हैं।

घरेलू कारणों की वजह से नहीं गिर रहा रुपये का मूल्य: जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के लिए वैश्विक घटनाक्रमों को जिम्मेदार ठहराया है। जेटली ने कहा कि रुपये का मूल्य अन्य मुद्राओं के मुकाबले बेहतर है।

जेटली ने कहा कि अगर घरेलू आर्थिक और वैश्विक स्थिति पर गौर करें तो कोई भी ऐसा घरेलू कारक नहीं है जो रुपये के मूल्य में गिरावट के लिए जिम्मेदार हो। इसकी वजह वैश्विक है।

जेटली ने यह बात रुपये के मूल्य में गिरावट के बारे में पूछे गए एक सवाल के बारे में कही। जेटली ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था है और रुपये के मूल्य के संबंध में घबराहट और बेवजह प्रतिक्रिया की कोई आवश्यकता नहीं है।

chat bot
आपका साथी