भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए BJP के पूर्व सांसद

महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया से भाजपा सांसद रहे नाना पटोले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 09:22 PM (IST)
भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए BJP के पूर्व सांसद
भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए BJP के पूर्व सांसद

 नई दिल्ली (जेएनएन)। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले भाजपा सांसद नानाभाऊ पटोले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में उनका स्वागत किया है। नानाभाऊ पटोले महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया से पूर्व सांसद रहे हैं और 2014 लोकसभा चुनाव में जीतकर आए थे। लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी के दौरे के समय उन्होंने राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया और औपचारिक रुप से 4 जनवरी को कांग्रेस में शामिल होने की बात करी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। पटोले ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था।

आपको बता दें कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में नानाभाऊ पटोले एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को हराकर सांसद बने थे। बताया जाता है कि पटोले पिछले काफी समय से भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे थे। उनका आरोप था कि मोदी सरकार में किसानों के मुद्दे को नजरअंदाज किया गया। तभी से वो नाराज चल रहे थे।

यह भी पढ़ें: भाजपा छोड़ने वाले सांसद बोले, ओबीसी कार्ड खेल रहे मोदी

chat bot
आपका साथी