करुणानिधि की तिरुवरुर सीट पर उपचुनाव रद, EC जल्द करेगा नई तारीख का ऐलान

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के तिरुवरुर में होने वाले उपचुनाव को रद कर दिया है।28 जनवरी को चुनाव होना था मतदान, करुणानिधि की मृत्‍यु के बाद खाली हुई सीट।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 10:34 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 10:34 AM (IST)
करुणानिधि की तिरुवरुर सीट पर उपचुनाव रद, EC जल्द करेगा नई तारीख का ऐलान
करुणानिधि की तिरुवरुर सीट पर उपचुनाव रद, EC जल्द करेगा नई तारीख का ऐलान
नई दिल्ली, एएनआइ। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के तिरुवरुर में होने वाले उपचुनाव को रद कर दिया है। इस सीट पर 28 जनवरी को चुनाव होना था, लेकिन पिछले महीने आए चक्रवाती तूफान 'गज' से प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य अभी की जारी है। इसके मद्देनजर पार्टियों ने चुनाव कराने पर आपत्ति जताई थी। बता दें कि यह सीट डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की मृत्‍यु के बाद खाली हो गई थी।

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि उपचुनाव के लिए जारी की गई अधिसूचना को रद किया जाता है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और आयुक्त अशोक लवासा द्वारा हस्ताक्षर किए गए आदेश में कहा गया कि चुनाव की नई तारीख की जल्द घोषणा की जाएगी।

गौरतलब है कि गज तूफान ने तमिलनाडु में भयंकर तबाही मचाई। राज्य के कई ऐसे इलाके हैं जहां राहत-बचाव कार्य अब भी चल रहा है। केंद्र ने तमिलनाडु सरकार को आपदा राहत के लिए अतिरिक्त 1,146 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

chat bot
आपका साथी