अपनी पार्टी के फैसले पर कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा-हमारी सबसे बड़ी भूल

साथ ही शिवकुमार ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को धर्म से जुड़े मुद्दों पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से नेताओं और मंत्रियों ने इस पर कई तरह के बयान दिए।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 05:48 PM (IST)
अपनी पार्टी के फैसले पर कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा-हमारी सबसे बड़ी भूल
अपनी पार्टी के फैसले पर कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा-हमारी सबसे बड़ी भूल

बेंगलुरू,एएनआई। कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी पार्टी के एक फैसले को लेकर लोगों से माफी मांगी है। कांग्रेस द्वारा लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने की बात पर उन्होंने कहा कि ये हमारी भूल थी। साथ ही शिवकुमार ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को धर्म से जुड़े मुद्दों पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से नेताओं और मंत्रियों ने इस पर कई तरह के बयान दिए।

कुमारस्वामी सरकार में बिजली मंत्री शिवकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो नतीजे सामने आए, वह इसका प्रमाण है कि यह एक गलत फैसला था। गौरतलब है कि चुनाव से पहले सिद्धारमैया के इस फैसले को एक बड़ा दांव माना जा रहा था। शिवकुमार ने कहा कि धर्म को राजनीति नहीं बनाना चाहिए था। हालांकि सिद्धारमैया के फैसले का उस वक्त भाजपा ने विरोध किया था। विधानसभा चुनाव में उसे इसका फायदा भी मिला था।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने लिंगायत को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का फैसला किया था। इसे लेकर लिंगायत समुदाय और दलित समुदाय ने विरोध किया था।

chat bot
आपका साथी