पीएम मोदी और सीएम फड़नवीस की तारीफ करने पर माकपा नेता केंद्रीय समिति से निलंबित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा माकपा की नीति के खिलाफ है। इसलिए एडम को पार्टी की केंद्रीय कमेटी से तीन महीने तक निलंबित करने का फैसला किया गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 06:25 PM (IST)
पीएम मोदी और सीएम फड़नवीस की तारीफ करने पर माकपा नेता केंद्रीय समिति से निलंबित
पीएम मोदी और सीएम फड़नवीस की तारीफ करने पर माकपा नेता केंद्रीय समिति से निलंबित

मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र के एक माकपा नेता नरसैय्या एडम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की प्रशंसा करने पर पार्टी की केंद्रीय समिति से निलंबित कर दिया गया। इस पूरे मामले में एडम की तरफ से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है, लेकिन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने इस वैचारिक असहिष्णुता को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक बताया है।

दरअसल, पार्टी के पूर्व विधायक नरसैय्या एडम ने नौ जनवरी को आयोजित एक रैली में सोलापुर जिले में आवास योजनाओं को तेजी से मंजूरी देने पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री फड़नवीस को धन्यवाद दिया था। इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं भी दी थीं।

खास बात यह है कि एडम सोलापुर से ही पार्टी के विधायक थे। पार्टी के फैसले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, 'इस तरह की प्रशंसा माकपा की नीति के खिलाफ है। इसलिए एडम को पार्टी की केंद्रीय कमेटी से तीन महीने तक निलंबित करने का फैसला किया गया है।'

chat bot
आपका साथी