अलगाववादी नेताओं की आइएसआइ से संपर्को की जांच और सुरक्षा की समीक्षा होगी

कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के साथ संपर्को की जांच की जाएगी। प्रशासन द्वारा मूल्यांकन के बाद उनकी सुरक्षा वापस ली जा सकती है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:23 PM (IST)
अलगाववादी नेताओं की आइएसआइ से संपर्को की जांच और सुरक्षा की समीक्षा होगी
अलगाववादी नेताओं की आइएसआइ से संपर्को की जांच और सुरक्षा की समीक्षा होगी
नई दिल्ली, प्रेट्र। कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के साथ संपर्को की जांच की जाएगी। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन द्वारा मूल्यांकन के बाद उनकी सुरक्षा वापस ली जा सकती है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के सुझाव पर ऐसे सभी व्यक्तियों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।

जम्मू एवं कश्मीर सरकार के गृह सचिव सभी अलगाववादियों की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और सुरक्षा वापस लेने पर फैसला लेंगे। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार अलगाववादियों की सुरक्षा समीक्षा करेगी क्योंकि उन्हें जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

श्रीनगर में एक दिन पहले शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान से कोष लेने वाले और आइएसआइ से संबंध रखने वालों को मिली सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी