तेलंगाना विधानसभा चुनाव: TRS को रोकने के लिए कांग्रेस, TDP और CPI ने बनाया गठबंधन

तेलंगाना में कांग्रेस, टीडीपी और भाकपा ने सत्तारूढ टीआरएस को हराने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 08:56 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:56 AM (IST)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव: TRS को रोकने के लिए कांग्रेस, TDP और CPI ने बनाया गठबंधन
तेलंगाना विधानसभा चुनाव: TRS को रोकने के लिए कांग्रेस, TDP और CPI ने बनाया गठबंधन

हैदराबाद (आइएएनएस)। तेलंगाना में कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और भाकपा आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने दी। तेदेपा के 35 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि वह कांग्रेस के साथ किसी चुनाव में गठबंधन सहयोगी होगी। बता दें कि राज्य में जल्दी चुनाव कराने के लिए पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग कर दी थी।

तीनों पार्टियों के नेता यहां एक होटल में मिले, जिसके बाद इन लोगों ने गठबंधन का एलान किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि वह सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को हराने के लिए इस गठबंधन में और पार्टियों को लाने की कोशिश करेंगे।

बैठक के बाद तीनों पार्टियों के नेता अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मिलने गए और उनसे राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। इन लोगों ने कहा कि जब तक राज्य में कार्यवाहक मुख्यमंत्री राव रहेंगे तब तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने टीआरएस को फायदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

साल के आखिर में हो सकते हैं चुनाव
तेलंगाना विधानसभा चुनाव अगले साल मई में लोकसभा चुनाव के साथ होने थे, लेकिन पिछले हफ्ते केसीआर कैबिनेट के विधानसभा भंग करने प्रस्ताव पास किया। जिसे बाद में राज्यपाल ने मंजूर कर लिया। अब इस साल के आखिर में चार राज्यों के साथ तेलंगाना में चुनाव कराए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी