किसानों के मुद्दे पर सोनिया ने संभाली कमान, महासचिवों प्रभारियों की बैठक बुलाई, राहुल और प्रियंका ने भी खोला मोर्चा

कांग्रेस ने किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अपनी जिद के आगे उसे ठंड में ठिठुरते और मरते हुए किसानों की कोई फिक्र नहीं है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 12:27 AM (IST)
किसानों के मुद्दे पर सोनिया ने संभाली कमान, महासचिवों प्रभारियों की बैठक बुलाई, राहुल और प्रियंका ने भी खोला मोर्चा
कांग्रेस ने किसानों और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है।

नई दिल्ली, जेएनएन/एएनआइ। किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद कांग्रेस ने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है। कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शनिवार को किसानों के मुद्दे पर पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी। कांग्रेस ने किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के लिए सरकार के अड़ियल रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। 

राहुल बोले, सरकार की नीयत साफ नहीं 

सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए पार्टी ने कहा कि अपनी जिद के आगे उसे ठंड में ठिठुरते और मरते हुए किसानों की कोई फिक्र नहीं है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वार्ता की अगली तारीख देने को लेकर सरकार पर वार करते हुए ट्वीट में कहा, नीयत साफ नहीं है जिनकी, तारीख पर तारीख देना स्ट्रैटेजी है उनकी।

किसानों के साथ खड़े होने की अपील की

कृषि कानूनों को रद करने से कम पर किसानों के समझौता नहीं करने के रुख को सही ठहराते हुए राहुल ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से किसानों के समर्थन में जुटने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी सरकार ने पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए देश के अन्नदाता किसान के साथ विश्वासघात किया है। आंदोलन के माध्यम से किसान अपनी बात कह चुके हैं।

राहुल ने आंदोलन को सही ठहराया

किसानों के लंबे समय से चल रहे आंदोलन को सही ठहराते हुए राहुल ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होता है। हमारे किसान बहन-भाई जो आंदोलन कर रहे हैं, उसे देश भर से समर्थन मिल रहा है। अन्नदाताओं की आवाज उठाना और उनकी मांगों का समर्थन करना हम सबका कर्तव्य है।

सुरजेवाला ने सरकार को दोषी ठहराया

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने वार्ता के किसी मुकाम पर नहीं पहुंचने के लिए सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि मोदी सरकार भारत के इतिहास में सबसे अमानवीय, अहंकारी और निष्ठुर साबित हुई है। उसे न तो ठंड में दम तोड़ते किसान नजर आ रहे हैं और न ठप होती अर्थव्यवस्था। किसानों के साथ बैठक-बैठक खेलकर वह अन्नदाता को थकाने की कोशिश कर रही है। पर किसान न थकेगा, न झुकेगा, न रुकेगा।

प्रियंका बोलीं, किसानों का करें सम्‍मान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वार्ता बेनतीजा रहने के बाद लिखे फेसबुक पोस्ट में कहा कि किसानों को आशा थी कि भाजपा सरकार अपनी कथनी के अनुसार किसानों का कुछ सम्मान तो करेगी। लेकिन हुआ इसके उलट और इसको लेकर किसान सरकार से नाराज हैं।

कानूनों को वापस ले सरकार

प्रियंका ने कहा कि किसान अपनी वर्षों की मेहनत का हक लूटने से रोकने के लिए डटे हैं। इसीलिए आज देश को सोचना होगा कि कृषि कानून किसानों के खेत से बनेंगे या भाजपा सरकार के चंद अरबपति मित्रों के ड्राइंग रूम में। किसानों की मांग को जायज बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि तीनों कानूनों को वापस लेने के अलावा समाधान का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इससे पहले प्रियंका ने कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे पंजाब के कांग्रेस सांसदों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया था।

chat bot
आपका साथी