प्रफुल्ल पटेल पर ED की गाज: कांग्रेस नेता बोले- चुनाव नजदीक आते ही भेजा समन

कांग्रेस नेता का ED पर हमला कहा चुनाव नजदीक आते ही प्रफुल्ल पटेल को भेजा समन।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:59 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:33 AM (IST)
प्रफुल्ल पटेल पर ED की गाज: कांग्रेस नेता बोले- चुनाव नजदीक आते ही भेजा समन
प्रफुल्ल पटेल पर ED की गाज: कांग्रेस नेता बोले- चुनाव नजदीक आते ही भेजा समन

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को समन करने के समय पर सवाल उठाते हुए, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। एएनआई से बात करते हुए, शर्मा ने कहा, 'चुनाव आस-पास हैं, इसलिए ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को तलब किया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। कानून अपना पाठ्यक्रम लेगा और देश को संविधान में निहित कानूनों के अनुसार चलना चाहिए।'

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी स्वर्गीय इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में ईडी ने पटेल को तलब किया है। यूपीए शासन में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे पटेल को 18 अक्टूबर को मुंबई में जांच में सहयोग करने के लिए बुलाया गया है।

ईडी पटेल द्वारा प्रचारित मिर्ची की पत्नी और एक रियल एस्टेट कंपनी के बीच सौदे के संबंध में धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत पटेल के बयान को दर्ज करा सकती है।

बता दें कि अगस्त 2013 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मिर्ची, अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ उन सीरियल ब्लास्ट मामले के आरोपियों में भी शामिल था। मिर्ची(63) भारत में ड्रग तस्करी के आरोपों का सामना कर रहा था।

chat bot
आपका साथी