Bjp National Executive Meeting: भाजपा का TRS पर हमला, कहा- राज्‍य सरकार बनी भ्रष्टाचार का प्रतीक, परिवारवाद का उदाहरण बना तेलंगाना

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दुख व्यक्त किया है कि जिस प्रकार से आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से हर प्रकार से तेलंगाना के लोगों की तकलीफें बढ़ती जा रही है जब भाजपा ने वर्षों तक संघर्ष किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 12:08 AM (IST)
Bjp National Executive Meeting: भाजपा का TRS पर हमला, कहा- राज्‍य सरकार बनी भ्रष्टाचार का प्रतीक, परिवारवाद का उदाहरण बना तेलंगाना
तेलंगाना सरकार और मुख्‍यमंत्री केसीआर चंद्रशेखर राव पर बड़ा हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना सरकार और मुख्‍यमंत्री केसीआर चंद्रशेखर राव पर बड़ा हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दुख व्यक्त किया है कि जिस प्रकार से आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से हर प्रकार से तेलंगाना के लोगों की तकलीफें बढ़ती जा रही है, जब भाजपा ने वर्षों तक संघर्ष किया, वर्षों तक तेलंगाना की युवा शक्ति ने अपना बलिदान दिया, बड़े संघर्ष के बाद तेलंगाना बना। विगत 8 वर्षों में टीआरएस की सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरी तरह से तोड़ दिया। तेलंगाना में टीआरएस सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक बन गई है। तेलंगाना में एक ही परिवार पूरी सरकार चला रही है। परिवारवाद के एक उदाहरण के रूप में आज तेलंगाना उभरा है।

उन्‍होंने कहा कि टीआरएस ने तेलंगाना की जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं। आज तेलंगाना की जनता टीआरएस सरकार से दुखी हो गई है। 8 वर्षों में केंद्र सरकार से भी बड़े पैमाने में योजनाएं आई, उसका दुरुपयोग किया गया। हर योजनाओं में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए। भाजपा तेलंगाना की भ्रष्ट और परिवारवाद से घिरी हुई सरकार को खत्‍म कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र और यहां भाजपा की डबल इंजन सरकारें तेलंगाना की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।

केसीआर का मोदी का स्वागत नहीं करना पीएम पद का अपमान : ईरानी

इससे पहले भाजपा ने शनिवार को कहा था कि नरेन्द्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा उनका स्वागत नहीं करना किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का अपमान है। यहां भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह सामान्य प्रथा और प्रोटोकाल का हिस्सा है कि एक मुख्यमंत्री अपने राज्य में आने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करता है। ईरानी ने कहा, 'मोदी का स्वागत नहीं कर, केसीआर ने व्यक्ति का नहीं संस्था का अपमान किया है।'

के. चंद्रशेखर राव को केसीआर के नाम से जाना जाता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने सहकारी संघवाद के लिए एक स्पष्ट आह्वान किया है और पिछले आठ वर्षो में सभी नेताओं से मर्यादा के साथ मुलाकात की है। लेकिन केसीआर ने अपने संवैधानिक प्रोटोकाल का पालन नहीं किया है।'

ईरानी ने केसीआर के पुत्र और राज्य के मंत्री केटी रामराव के इस बयान पर भी पलटवार किया कि तेलंगाना जो आज करता है वह भारत कल करता है। भाजपा नेता ने कहा कि तेलंगाना वंशवादी राजनीति कर रहा है जो भारत कभी नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी