'अगर ऐसा होता तो असदुद्दीन ओवैसी इतना बोल पाते?', हिटलर युग वाली टिप्पणी पर BJP नेता का AIMIM प्रमुख पर पलटवार

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections 2024 ) के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के विवादास्पद हिटलर बयान पर अब भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता अजय आलोक ने ओवैसी के हिटलर युग वाली टिप्पणी की जमकर आलोचना की और कहा कि वह शायद अपना दौर भूल गए है। दरअसल ANI से बातचीत में ओवैसी ने आज के भारत की तुलना तानाशाह हिटलर के युग से की थी।

By AgencyEdited By: Nidhi Avinash Publish:Sat, 04 May 2024 09:11 AM (IST) Updated:Sat, 04 May 2024 09:11 AM (IST)
'अगर ऐसा होता तो असदुद्दीन ओवैसी इतना बोल पाते?', हिटलर युग वाली टिप्पणी पर BJP नेता का AIMIM प्रमुख पर पलटवार
'हिटलर युग' वाली टिप्पणी पर BJP नेता का पलटवार (Image:ANI)

HighLights

  • हिटलर युग वाली टिप्पणी पर BJP नेता का AIMIM प्रमुख पर पलटवार
  • 'ओवैसी को अपना दौर याद नहीं आता है?: BJP नेता अजय आलोक

एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के विवादास्पद हिटलर बयान पर खलबली मच गई है। भाजपा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए औवेसी को उनके दौर की याद दिलाई। बीजेपी नेता अजय आलोक ने ओवैसी के 'हिटलर युग' वाली टिप्पणी की जमकर आलोचना की और कहा कि वह शायद अपना दौर भूल गए है। 

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अजय ने ओवैसी पर निशाना साधा और कहा 'ओवैसी को अपना दौर याद नहीं आता है? गिनवा दीजिए कि कितने मुस्लिम देशों में लोकतंत्र है। अगर हिटलरशाही होती तो असदुद्दीन ओवैसी इतना बोल पाते? अपनी हार को देख कर असदुद्दीन ओवैसी बौखला गए हैं। वे (असदुद्दीन औवेसी) 4 जून तक ऐसे बयान देते रहेंगे और उसके बाद उनके मुंह पर ठप्पा लग जाएगा'

#WATCH दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की 'हिटलर युग' वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, "...ओवैसी को अपना दौर याद नहीं आता है? गिनवा दीजिए कि कितने मुस्लिम देशों में लोकतंत्र है... अगर हिटलरशाही होती तो असदुद्दीन ओवैसी इतना बोल पाते?... अपनी हार को देख कर असदुद्दीन… pic.twitter.com/hogvhXLFut

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024

क्या बोले ओवैसी?

दरअसल, ANI से बातचीत में ओवैसी ने आज के भारत की तुलना तानाशाह हिटलर के युग से की थी। इतना ही नहीं ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भारत में मुसलमानों की स्थिति को हिटलर के युग के दौरान जर्मनी में यहूदियों जैसी बताया। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में ओवैसी ने कहा, 'आज के भारत में मुसलमानों की स्थिति वैसी ही है जैसी स्थिति 1930 के दशक में हिटलर के युग में यहूदियों ने देखी या अनुभव की थी।' 

'घुसपैठियों' वाली PM मोदी की टिप्पणी पर भी ओवैसी का हमला

ओवैसी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की 'घुसपैठियों' वाली टिप्पणी पर भी उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान 'घुसपैठियों' और 'जिनके अधिक बच्चे हैं' को देने की योजना है। इस बयान के लिए पीएम मोदी की आलोचना करते हुए ओवैसी ने एएनआई से कहा, 'हमारे पीएम कह रहे हैं कि हिंदू महिलाओं से मंगलसूत्र छीन लिया जाएगा और मुसलमानों को दे दिया जाएगा। 17 करोड़ मुसलमानों को घुसपैठिया कहा जा रहा है।'

यह भी पढ़ें: 'पहले रायबरेली तो जीत लें, फिर...' शतरंज चैंपियन गैरी कास्पारोव ने राहुल गांधी पर कसा तंज; Video शेयर कर लिखी ये बात

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'हिंदू हृदय सम्राट की छवि गढ़ रहे हैं प्रधानमंत्री', शशि थरूर बोले- भाजपा के पारंपरिक समर्थक हुए उदास

chat bot
आपका साथी