असदुद्दीन ओवैसी बोले- गांधी को गोडसे ने मारा दिया, अब हिंदुस्तान को बचाना है जरूरी

ओवैसी बोले- महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे ने उन्हें एक बार मारा था लेकिन आधुनिक समय के गोडसे गांधी के भारत की रोज हत्या कर रहे हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 03:04 PM (IST)
असदुद्दीन ओवैसी बोले- गांधी को गोडसे ने मारा दिया, अब हिंदुस्तान को बचाना है जरूरी
असदुद्दीन ओवैसी बोले- गांधी को गोडसे ने मारा दिया, अब हिंदुस्तान को बचाना है जरूरी

औरंगाबाद, एएनआइ। लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे ने उन्हें एक बार मारा था, लेकिन आधुनिक समय के 'गोडसे' गांधी के भारत की रोज हत्या कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि गांधी से प्रेम रखने वाले इस देश को बचा लें। यहां बुधवार को एक रैली के दौरान ओवैसी ने कहा, गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं, जो गांधी को मानने वाले हैं मैं उनसे कह रहा हू कि इस वतन को बचा लो।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता ओवैसी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) अभियान पर हमला करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी और उनके गृह मंत्री यह कहते रहे कि वे भारत में एनआरसी लाएंगे। वे भूल रहे हैं कि भारत में एक संविधान भी है।

बता दें कि पार्टी ने बुधवार को आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की सातवीं सूची की घोषणा की। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को एक चरण का मतदान निर्धारित किया है और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

हाल में ओवैसी ने पीएम मोदी को 'Father of India' कहने पर ट्रंप की समझ पर सवाल खड़े कर दिए थे। ओवैसी ने डोनाल्ड ट्रंप को अनपढ़ बताते हुए कहा कि उन्हें भारत के इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। इतना ही नहीं ओवैसी ने यह दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान ने भारत की विरासत का अपमान किया है। ओवैसी ने आगे कहा, 'मैं इसे उनकी(ट्रंप) बुद्धिमानी पर छोड़ता हूं लेकिन मैं उनके द्वारा दिया गया पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया शीर्षक को स्वीकार नहीं कर सकता'।

chat bot
आपका साथी